शनिवार, 25 सितंबर को कोविड टीकाकरण का महा अभियान 58 हजार को टीका लगाने का रखा लक्ष्य

शनिवार, 25 सितंबर को कोविड टीकाकरण का महा अभियान
58 हजार को टीका लगाने का रखा लक्ष्य
सवाई माधोपुर 24 सितंबर। जिले में शनिवार, 25 सितंबर को कोविड टीकाकरण महाअभियान एक बार फिर से आयोजित किया जाएगा। जिले में इस बार 58 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिले में कुल 340 टीकाकरण सत्रों पर सुबह 8 बजे से टीके लगाए जाऐंगे। जहां 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोग पहली व दूसरी डोज लगवा सकेंगे। टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को अपना आधार कार्ड अथवा परिचय पत्र साथ लेकर आना होगा।
जिला कलक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले के सभी विभागों, समाजसेवियों एवं सामाजिक संस्थाओं से टीकाकरण अभियान में सहयोग करने एवं पात्र आयु के शत प्रतिशत लोगों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि दूसरी डोज के छूटे हुए लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में टीके लगाए जाएं ताकि वे पूर्ण टीकाकृत हो सकेे।
टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ कमलेश मीना ने बताया कि जिले में अब तक कुल 67.3 प्रतिशत लोगों को प्रथम व 22.1 प्रतिशत लोगों को कोविड टीके की दूसरी डोज लग चुकी है। शनिवार को आयेाजित होने वाले टीकाकरण महाभियान में इस बार 18 से 44 साल तक के लोगों को टीका लगाने पर विशेष फोकस रखा गया है।
शहरी क्षेत्र में यहां लगेंगे शिविर:- जिले के सवाई माधोपुर शहरी क्षेत्र में यूपीएचसी मानटाउन, सिटी डिस्पेंसरी, जिला अस्पताल, यूपीएचसी बजरिया, रेल्वे स्टेशन, टोंक बस स्टेंड के पास पेट्रोल पंप, शनि मंदिर, सीमेंट फेक्ट्री, हाउसिंग बोर्ड झूलेलाल मंदिर, आलनपुर छाबडी चौक, आलनपुर, विनोबा बस्ती, अंसारी मौहल्ला, मिर्जा मौहल्ला, हम्माल मौहल्ला, नीम चौकी पर टीकाकरण शिविर लगाए जाऐंगे। गंगापुर सिटी में जिला अस्पताल, यूपीएचसी हिंगोटिया, यूपीएचसी उदेई मोड व जिले में सभी पीएचसी, सीएचसी, सब सेंटर व सभी ग्राम पंचायतों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा।