लापरवाही – तीन वर्ष पूर्व टेंडर होने के बाद भी अब तक नहीं बनी सारसोप एंचेर सड़क – शिवाड़

लापरवाही – तीन वर्ष पूर्व टेंडर होने के बाद भी अब तक नहीं बनी सारसोप एंचेर सड़क । शिवाड़ – कहीं कहीं सरकार की ओर से क्षेत्र में विकास को लेकर लाखो करोड़ों रूपये खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जिले के ग्रामीण क्षेत्र की जर्जर सड़के गांव के विकास की पोल खोल रही हैं । क्षेत्र के सारसोप से एंचेर की सड़क काफी जर्जर होने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं । ग्रामीण दिलराज मीणा व जितेंद्र वैष्णव ने बताया कि दो तीन बार इस सड़क के निर्माण का टेंडर हो चुका हैं और तीन वर्ष पूर्व 5 किलोमीटर तक बनने वाली इस सड़क के लिए 95 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत हो चुकी हैं उसके बाद भी जनप्रतिनिधियों की अनदेखी एवं अधिकारियों की उदासीनता के चलते सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया हैं । यह रास्ता पैदल चलने लायक भी नहीं हैं , सड़क अत्यन्त ही जर्जर हैं आए दिन कोई न कोई वाहन सवार गिरकर चोटिल होते रहते हैं एवं इन दिनो बरसात के कारण सड़क पर पानी और कीचड़ जमा हैं लोग पैदल भी मजबूरी में उसी में से होकर निकलते हैं , ऐसे में बीमार व्यक्तियों , स्कूली बालको एवं गर्भवती महिलाओं को आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं । वहीं दूसरी ओर एंचेर बगीना रपट भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं ऐसे में लोग आवश्यक कार्यों के लिए तहसील मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय जाने के लिए भी अपनी जान जोखिम में डालकर रपट पार कर रहे हैं । ग्रामीणों का आरोप हैं कि यह रपट भी साढ़े छ: करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई थी जो भी घटिया निर्माण सामग्री के कारण बनास नदी में पानी की अच्छी आवक होते ही कुछ समय बाद ही टूट गई । जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया । टेंडर पूरा होने के बाद सारसोप एंचेर सड़क के किनारे निर्माण शुरू करने को लेकर संवेदक द्वारा राशि अंकित कर बोर्ड भी लगवाया गया था । ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क का जल्द निर्माण कराने की मांग की हैं ।