गंगापुर सिटी सहित उपखंड में 20 बूथ बनाए गए-गंगापुर सिटी

गंगापुर सिटी में पहले चरण में 16 सौ स्वास्थ्य कर्मचारियों को लगेंगी कोविड वैक्सीन, तैयारी पूर्ण

गंगापुर सिटी सहित उपखंड में 20 बूथ बनाए गए-गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी में पहले चरण में 16 सौ स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए गंगापुर सिटी सहित उपखंड में 20 बूथ बनाए गए है। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दे दिया गया है। चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह से कोविड वैक्सीन आ जानें के बाद लगाने की संभावना व्यक्त की है।
यहां बनाए गए है बूथ:
गंगापुर शहर में 10 बूथ बनाए जाएगें। इनमें गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय में दो बूथ बनाए गए है।इसके अलावा रिया हॉस्पीटल में दो, वर्धमान हॉस्पीटल में एक, सीपी हॉस्पीटल में एक, कमला हॉस्पीटल में एक, शास्त्री नसिँग हॉस्पीटल में एक, उदेई मोड शहरी यूपीसी में एक, हिगोट्या के यूपीसी में एक बूथ बनाया गया है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र मे खण्डीप अस्पताल में,पीलोदा, छोटी उदेई, सेवा, बामनबडौदा,अमरगढ़ चौकी,तलाबड़ा आदि के स्वास्थ्य केन्द्रों पर बनाए गए है।सबसे पहले इन्हे लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन का टीकाकरण गंगापुर सिटी में सबसे पहले कोविड वैक्सीन का टीकाकरण सरकारी चिकित्सकों,निजी अस्पताल के चिकित्सा कर्मीयों,स्वास्थ्य कर्मचारी, लैब कर्मचारी, नर्सिग कर्मचारियों, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक और कर्मचारी तथा स्वास्थ्य मित्रों का टीकाकरण किया जाएगा। ये वे स्वास्थ्य कार्यकर्ता है, जिन्होंने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम  किया है।
एक महीने के अन्तर्गत देा डोज लगेगी
ब्लाक सीएमएचओ डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि एक माह के अन्तर्गत कोविड वैक्सीन का टीकाकरण के दो डोज लगाए जाएगें। यह डोज नि:शुल्क लगाए जाएगें। उन्होंने बताया कि बूथ पर तीन कमरे होंगे। एक कमरे में वैक्सीन रूम,टीकाकरण कक्ष व अधिकारी कक्ष होगा। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराने में कोई उम्र तय नहीं की गई है। सभी के टीकाकरण होगा।
टीकाकरण का रिएक्शन होने पर भर्ती होगा
कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराने के बाद अगर किसी व्यक्ति को इसका रिएक्शन हो जाने पर मेडिकल टीम उसे देखरेख करेगी। अगर स्थिति में कन्ट्रोल नहीं होने पर राजकीय सामान्य चिकितसालय में उसे भर्ती किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल में दो स्पेशल लिस्ट चिकित्सक तैनात होंगे। जो इलाज करेंगे।स्टोर में कोविड वैक्सीन के तीन हजार डोज रखने की क्षमता तैयार की गई है। जिसके लिए अलग-अलग आइस लाइंड रेप्रिजरेटर तैयार किए गए है। इससे वैक्सीन रखने व ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचाने में आसानी होगी।
इनका कहना:
गंगापुर सिटी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड वैक्सीन लगाने की सभी तेयारियां पूरी कर ली गई है।वैक्सीन का टीका आते ही लगाने का कार्य शुरु हो जाएगा। यह टीका (नि:शुल्क)फ्री में लगाया जाएगा।बत्ती लाल मीना ब्लाक सीएमएचओ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग गंगापुर सिटी।