पक्षियों की सामूहिक मृत्यु के बाद प्रषासन अलर्ट

पक्षियों की सामूहिक मृत्यु के बाद प्रषासन अलर्ट
सवाई माधोपुर 4 जनवरी। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किषन ने जिले के कुछ हिस्सों में कौओं व अन्य पक्षियों की सामूहिक मौत होने को गम्भीरता से लेते हुये वन विभाग और पषुपालन विभाग को पूर्ण सतर्क रहने के निर्देष दिये हैं।
जिला कलेक्टर ने इस सम्बंध में निर्देष दिये कि जिन पार्कों या अन्य स्थानों पर मृत पक्षी मिले हैं, उनका पूर्ण सेनेटाइजेषन करवायें, सैम्पल भोपाल भेजे जा रहे हैं कि ताकि पता चले कि मौत ठण्ड से हुई या बर्ड फ्लू से या अन्य किसी बीमारी से हुई है। कलेक्टर ने मृत पक्षियों का हैल्थ गाईडलाइन के हिसाब से निस्तारण करने के भी निर्देष दिये हैं।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय स्थित महावीर पार्क में 22 तथा गंगापुर सिटी के जाट बड़ौदा में 12 मृत पक्षी मिले थे। दोनों स्थानों से 5-5 सैम्पल लेकर भोपाल भेजे गये हैं।