रेबीज डे पर चिकित्सा शिविर आयोजित

रेबीज डे पर चिकित्सा शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 28 सितम्बर। रेबीज डे के अवसर पर पीजी कॉलेज के पास रणथम्भोर सीसीएफ कार्यालय परिसर स्थित वन्यजीव चिकित्सालय व संस्था पथिक लोक सेवा समिति के सहयोग से चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें रणथम्भोर वन्यजीव चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी मीना द्वारा अलग अलग नस्ल के कुतो को रेबीज के निःशुल्क टिके लगाए गए।
डाॅ. मीना ने बताया कि आवारा फालतू कुत्ते के रेबीज का टीका नही लगे हो के कारण इन कुत्तों के काटने से हर महीने जिले में सैकड़ो लोगो की मौत हो जाती है। लोगांे को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाना जरूरी है।
इस अवसर पर संस्था सचिव मुकेश सीट ने बताया कि इस अभियान में हमारी संस्था जिले में जल्द ही विभाग और आमजन के सहयोग से लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगी। इस अवसर पर रणथम्भोर रेस्क्यू टीम के बालकिशन सैनी, रईस अहमद, विक्की एंडा, प्रिंस, पशु चिकित्सालय के कर्मी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।