शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई – वजीरपुर

शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई
महेन्द्र शर्मा,
वजीरपुर, जाट धर्मशाला वजीरपुर में युवा जाट समाज 18 गांव की ओर से भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह जी की जयंती अठारह गांव के अध्यक्ष कप्तान सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। समाज के परिवर्तन सिंह जाट ने बताया कि सरदार भगत सिंह जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर बड़े धूमधाम से जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सभी युवा साथियों ने भगत सिंह जी के आदर्शो को अपने जीवन में उतारने की शपथ ली। समाज के महामंत्री विश्वेंद्र सिंह ने सरदार भगत सिंह के जीवन परिचय पर कहा की भगत सिंह जी ने मात्र 23 वर्ष की आयु में देश के लिए अपनी जवानी और प्राण समर्पित कर दिए। उन्होंने अपने अंतिम समय में कहा की ” मेरी मां बीमार है,अब उन्हें ,आजाद कराकर ही लौटूंगा”। गुमान जी के द्वारा इंकलाब जिंदाबाद और वंदे मातरम के नारे लगाए गए जिससे पूरा भवन गूंज उठा। सभा में गुमान चौधरी, दीपेंद्र, वीरेंद्र एवं अनेक संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।