गुरूवार तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी मान्य

गुरूवार तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी मान्य
सवाई माधोपुर, 29 सितंबर। ग्रामीण ओलम्पिक में ग्राम स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक ग्रामीण खिलाडी 30 सितम्बर तक RGOK पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके लिये उन्हें यह एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। जिन खिलाडियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में तकनीकि समस्या आ रही है, उनके ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी मान्य है। जिला परिषद सीईओ उत्तम सिंह शेखावत ने इसके लिये सरकारी विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को पूर्ण सहयोग और समन्वय कर अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिये हैं। इस आयोजन में भागीदारी के लिये कोई आयु सीमा नहीं है। उन्होंने शिक्षा, खेल व पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों के खेल मैदानों से अतिक्रमण हटवाने, समतलीकरण करवाने तथा प्रतियोगिता आयोजन के लिये आवश्यक खेल सामग्री की समय पर व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये हैं।
सीईओ ने बताया कि ग्रामीण खेल प्रतिभा तलाश कर उन्हें तराशने के लिये मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य बजट -2021 में की गई घोषणा की अनुपालना में राजस्थान ग्रामीण ओलम्पिक खेल आयोजित होंगे। राजस्थान ऐसे खेल आयोजित करने वाला देश का पहला प्रदेश होगा।
इस आयोजन में जिले के सभी 834 राजस्व ग्रामों की टीमें ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर, ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम जिला स्तर पर और जिला स्तर पर विजेता टीम राज्य स्तर पर खेलेगी। 10 अक्टूबर तक ग्र्राम स्तरीय टीमें चयनित हो जायेंगे। मेल वर्ग में कबड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, वॉलीबाल और हॉकी तथा फीमेल वर्ग में कबड्डी, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो वॉलीबाल और हॉकी प्रतियोगिता होगी। नवम्बर में ग्राम पंचायत और ब्लॉक स्तरीय, दिसम्बर में जिला तथा जनवरी में राज्य स्तरीय आयोजन प्रस्तावित है। विजेता टीमों को खेल किट, भोजन व आवास सुविधा व नगद प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।