साइबर सेफ्टी एवं साइबर सिक्योरिटी पर वर्चुअल प्रशिक्षण आयोजित

साइबर सेफ्टी एवं साइबर सिक्योरिटी पर वर्चुअल प्रशिक्षण आयोजित
सवाई माधोपुर 6 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा साइबर सेफ्टी एवं साइबर सिक्योरिटी विषय पर विधि विद्यार्थियों हेतु वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ए0डी0आर0 सेन्टर जिला न्यायालय परिसर सवाई माधोपुर में किया गया।
श्वेता गुप्ता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर ने बताया कि पेन इण्डिया अवयनेरस एण्ड आउटरीच अभियान के तहत विधि विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु सेफ्टी एवं साइबर सिक्योरिटी के संबंध में रालसा जयपुर द्वारा वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम में बताया गया कि साइबर अपराध एक ऐसा अपराध है जिसमें कम्प्यूटर और नेटवर्क शामिल होता है। साइबर अपराध में आधुनिक दूरसंचार नेटवर्क का अवैध रूप से उपयोग ताकि आमजन के खिलाफ अपराध किया जा सकें उनको प्रताडित किया जा सकें, जानबूझकर उनकों शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुॅचाया जा सकें आदि शामिल होता है।
अनाधिकृत उपयोग एवं हैकिंग, वैब हाईजैकिंग, साइबर स्टॉकिंग, सर्विस अटैक, वाइरस अटैक, सॉफ्वेयर पायरेसी, फिशिंग आदि साइबर अपराध के प्रकार है।
वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यक्रम में साइबर अपराध को रोकने के लिए कम्प्यूटर उपयोगकर्ताओं को हैकर्स से अपने कम्प्यूटर की सुरक्षा के लिए एक फायरवॉल का उपयोग करना चाहिए। कम्प्यूटर में एंटी वायरस साफ्टवेयर स्थापित, सुरक्षित वेबसाइट्स का उपयोग करना, उपयोगकर्ताओं को अपने खातों पर मजबूत पासवर्ड विकसित करना, फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब की सुरक्षा सेटिंग्स की जांच करने के संबंध में जानकारी दी गई।