अब चैन की नींद सोयेगा नरेन्द्र का परिवार

अब चैन की नींद सोयेगा नरेन्द्र का परिवार
सवाईमाधोपुर, 7 अक्टूबर। नरेन्द्र लाल बैरवा पिछले 10 साल से मकान का पट्टा बनवाने का प्रयास कर रहा था। कभी सरपंच तो कभी ग्राम विकास अधिकारी टांग अडा देते थे, नियम और प्रक्रिया का बहाना बना कर उसका काम टालते रहे। प्रशासन गांवों के संग अभियान की वजह से अब उसे पट्टा मिल गया है।
नरेन्द्र लाल पुत्र रामजीलाल बैरवा निवासी मकसूदनपुरा ने बताया कि शिविर में जाकर उसने एसडीएम को अपनी समस्या बताई तो उसकी फाइल 1 घंटे में ही पास हो गयी और स्वयं एसडीएम साहब ने मुझे पट्टा सौंप दिया। मेरी बहुत बडी चिंता दूर हो गयी क्योंकि गांवों में जमीन के स्वामित्व, कब्जे की बहुत पेचिदगियां हैं। अब मेरे पास मकान के स्वामित्व का दस्तावेज आ गया है। इससे मकान की वैल्यू भी बढती है । मेरे परिवार को आज असली छत मिली है, इसके लिये मेरा परिवार मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करता है जिन्होंने हमारे जैसे लोगों की समस्याओं के समाधान के लिये यह अभियान चलाया है।