रेलवे स्टेशन पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेने चले तो मिले यात्रियों को सुविधा-गंगापुर सिटी

दिल्ली व मुंबई के लिए करना पड़ता आठ से 9 घंटे का इंतजार
गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन पर अन्य एक्सप्रेस ट्रेने चले तो मिले यात्रियों को सुविधा-गंगापुर सिटी

दिल्ली -मुबंई रेल मार्ग का गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन भले बी श्रेणी का हो, लेकिन कोरोना संक्रमण के समय से अन्य एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर देने से अब गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन से दिल्ली जाने के के लिए चार से लेकर पांच घंटे का इंतजार करना पड़ रहा है। जबकि दिल्ली जाने के लिए 9 घंटे का इंतजार करने को विवश है। गंगापुर सिटी से दोपहरा बारह बजे स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस के बाद रात नौ बजकर 20 मिनट पर पश् िचम एक्सप्रेस मुूंबई जाने को मिलती है। इससे गंगापुर से मुंबई की ओर जाने वाले यात्रियों को करीब नौ घंटे इंतजार करना पड़ रहा है। रेंलवे को चाहिए कि इस मसय कोरोना का संक्रमण भी कम हो गया है। और बंद पड़ी देहरादून एक्सप्रेस व फिरोजपुर मुंबई एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाए। जिससे कि यात्रियों को हो रही परेशानी को दूर किया जाना चाहिए।
कई ट्रेने चलती हैँ लेकिन नहीं है उनका ठहराव:
यहां कई ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है। यात्रीभार की अधिकता के बावजूद ठहराव नहीं होने से क्षेत्रवासियों  को इन ट्रेनों का लाभ नहीं मिल रहा है। रेलवे स्टेशन पर सुपरफास्ट ट्रेने धड़धड़ाती स्टेशन से गुजरती नजर आती है। यहां एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव कराने को लेकर लोग लंबे समय से विधायक व सांसद और  रेलवे के अधिकारियों से मांग करते आ रहे है। लेकिन स्थिति जस की तस है। यात्रियों को दिल्ली व मुंबई जाने के लिए करीब कई घंटे तक ट्रेन का इन्तजार करना पड़ता है।रेलवे सूत्रों के अनुसार गंगापुर सिटी से दिल्ली जाने के लिए यात्रीभार भी काफी अधिक है। रोजाना यहां से करीब सात सौ से अधिक यात्री निकलते है। लेकिन जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं देने से शहर सहित आस-पास के जिलों के लोगों को रेल सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसके बावजूद ना तो रेलवे के उच्चाधिकारी ध्यान नहीं दे रहे ना ही जनप्रतिनिध।इनका हो ठहरा:
अहमदाबाद-निजामुददीन, अजमेर पटना, मुबंई- निजामुददीन, मंडगांव एक्सप्रेस, निजामुददीन व बलसार व हरिद्वार- बलसार एक्सप्रेस आदि ट्रेनो का यहां ठहराव नहीं है। शहर के लोगों का कहना है कि  इन ट्रेनो के इहराव के लिए सांसद व रेलवे बोर्ड के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन भी दे चुके है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
जयपुर मार्ग पर मात्र दो ट्रेन वह भी बंद:
गंगापुर सिटी से जयपुर के लिए मात्र दो ट्रेने है। इनमें बयाना-जयपुर पैसेंजर व गरीब नमाज एक्सप्रेस ट्रेन है। दो ही ट्रेनों का कोरोना संक्रमण की बजह से करीब नौ माह से संचालन बंद कर दिया गया है। अब गंगापुर सिटी से जयपुर के लिए सीधी ट्रेन नहीं है। लोगों को सवाई माधोपुर उतरकर दूसरी ट्रेन से जयपुर जाना पड़ता है। गंगापुर सिटी से जयपुर के लिए रोजाना दो हजार से अधिक लोग जाते है। यदि रेलवे प्रशासन गंगापुर सिटी से सीधी जयपुर के लिए फिर से इन ट्रेनों को संचालन किया जाए तो रेलवे को राजस्व मिलने के साथ यात्रियों को भी सुविधा मिल सकेगी।