आमजन को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी – खण्डार

आमजन को दी कानूनी अधिकारों की जानकारी
खण्डार 9 अक्टूबर। माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वाधान में पैनल अधिवक्ता हरीलाल बैरवा व पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा द्वारा राजीव गांधी सेवा केंद्र मेई कलां, राजीव गांधी सेवा केंद्र छाण में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित महिलाओं व आमजन को साक्षी संरक्षण स्कीम, 2020, सपोर्ट टू सर्वाइवर स्कीम, नागरिकों के मूल अधिकार एवं कर्तव्य वरिष्ठ नागरिको की देखभाल एवं भरण पोषण, किशोर विषयक कानून, बाल श्रम व बाल तस्करी, गरीबी उन्मूलन, आदिवासियों के अधिकार, नशा पीडितों के लिए विधिक सेवाऐ, साईबर अपराध, नालसा, रालसा स्कीम, राज्य व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं पीडित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता, प्रीलीटिगेशन, प्री वार्गेनिंग, पी सी पी एण्ड डी टी घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट की जानकारी प्रदान की तथा ग्राम पंचायत खंडार मुख्यालय पर हेल्प डेस्क स्थापित कर आमजन को उनके अधिकारों से अवगत कराया व विधिक सेवा योजनाओं के पंपलेट, पोस्टर आदि का वितरण किया।