तहसील एवं पंचायत स्तर के अधिकारी करेंगे उर्वरक की आवक एवं बिक्री की निगरानी 

तहसील एवं पंचायत स्तर के अधिकारी करेंगे उर्वरक की आवक एवं बिक्री की निगरानी
सवाई माधोपुर 10 अक्टूबर। उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद द्वारा एक आदेश जारी कर जिले में उर्वरक आपूर्ति व्याप्त समस्या के समाधान के लिए तहसील एवं पंचायत स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया है। इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा जिले में उर्वरक की आवक एवं बिक्री पर सतत निगरानी रखी जाएगी। जिससे किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके।
उपनिदेशक कृषि विस्तार रामराज मीना ने बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर के लिए खेमराज मीना कृषि अधिकारी (पौध संरक्षण), पंचायत समिति खंडार के लिए ओम प्रकाश मीना उप परियोजना निदेशक, पंचायत समिति बौली, मलारना डूंगर के लिए बृजेश कुमार मीना, पंचायत समिति चैथ का बरवाड़ा के लिए सोनीराम जोनवाल कृषि अधिकारी (फसल), पंचायत समिति बामनवास के लिए गोपाललाल शर्मा कृषि अधिकारी (फसल) पंचायत समिति गंगापुर के लिए चेतराम मीना सहायक निदेशक कृषि को निगरानी के लिए नियुक्त किया है। उर्वरक के वितरण किसी प्रकार की अनियमितता को रोकने के लिए जिला स्तरीय कन्ट्रोल रुम दूरभाष 07462-220447 स्थापित किया है। जिसमें कृषि अनुसंधान अधिकारी किशनलाल गुर्जर मो. 9001586905 को प्रभारी नियुक्त किया है।