मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर दिव्यांग संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर
दिव्यांग संस्थान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
सवाई माधोपुर 10 अक्टूबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में 10 अक्टूबर रविवार को पैनल अधिवक्ता चिरन्जीलाल बैरवा एवं पैरालीगल वॉलेन्टियर धनराज मीना द्वारा मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर यश दिव्यांग संस्थान रणथम्भौर रोड सवाई माधोपुर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्ता चिरन्जीलाल बैरवा ने शिविर में उपस्थित आमजन को पेन इण्डिया अवेयरनेस अभियान के जानकारी देते हुए बताया विश्व स्वास्थ्य संगठन और विश्व मानसिक स्वास्थ्य महासंघ द्वारा मानसिक बीमारियों के प्रति जागरूकता फैलाने और अपने मन का आत्मनिरीक्षण अपने व्यक्तित्व विकारों व मानसिक विकृतियों को सक्रिय रूप से पहचानने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 अक्टूबर को मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। मानसिक बीमारी व्यक्ति के महसूस, सोचने एवं काम करने के तरीके को प्रभावित करती है। यह रोग व्यक्ति के मनोयोग, स्वभाव, ध्यान और संयोजन एवं बातचीत करने की क्षमता में समस्या पैदा करता है। अतंतः व्यक्ति असामान्य व्यवहार का शिकार हो जाता है। उसे दैनिक जीवन के कार्यकलापों के लिए भी संघर्ष करना पडता है, जिसके कारण यह गंभीर समस्या स्वास्थ्य चिंता का विषय बन गयी है इसलिए भारत सरकार ने देश में मानसिक बीमारी के बढते बोझ पर विचार करने के उद्देश्य से वर्ष 1982 मंे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की शुरूआत की। साथ ही नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा नालसा लीगल सर्विसेज एप का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं नालसा व रालसा की योजनाओं के पोस्टर, पंपलेट्स वितरित किये गये।