पीलवा गांव में पंचायत भवन के निर्माण की राह हुई आसान

पीलवा गांव में पंचायत भवन के निर्माण की राह हुई आसान
शिविर में अतिक्रमण मुक्त करवाई पंचायत एवं पशु चिकित्सा केन्द्र के लिए आवंटित भूमि
सवाईमाधोपुर, 11 अक्टूबर। पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्गठन के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने पीलवा नदी को ग्राम पंचायत घोषित किया था। इसके लिये यहॉं के ग्रामीण राज्य सरकार के आभारी हैं। सोमवार को यहॉं के ग्रामीणों की खुशी दोगुनी हो गई। मामला यह है कि ग्राम पंचायत में राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र तथा पशु चिकित्सा केन्द्र भवनों के निर्माण के लिये आवंटित भूमि पर अतिक्रमण था और घनी आबादी होने के कारण दूसरी भूमि उपलब्ध नहीं थी। इसके चलते राजीव गांधी भारत निर्माण सेवा केन्द्र भवन तथा पशु चिकित्सा संस्थान का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा था। मनरेगा समेत अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा आ रही थी, पशुपालकों को असुविधा का समाना करना पड रहा था। प्रशासन गांवों के संग अभियान के अन्तर्गत सोमवार को यहॉं लगे कैम्प में शिविर प्रभारी और एसडीएम योगेश कुमार डागुर के समक्ष यह समस्या आई तो एसडीएम ने इसे गंभीरता से लिया तथा मौके पर पहुंचे और रेकार्ड का निरीक्षण कर जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। उन्होंने तहसीलदार, गिरदावर, सरपंच आदि से जानकारी ली तथा राजस्व, पंचायतराज एवं पुलिस विभाग के सहयोग से अतिक्रमण पर जेसीबी चलवा दी।
ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन का आभार प्रकट किया है। एसडीएम ने बताया कि यहॉं आंगनवाडी केन्द्र के भवन के लिये भी भूमि आवंटन करवाया जा रहा है।