कलेक्टर ने किसानों से किया एसएसपी एवं यूरिया के उपयोग का आग्रह डीएपी की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

कलेक्टर ने किसानों से किया एसएसपी एवं यूरिया के उपयोग का आग्रह
डीएपी की उपलब्धता के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक
सवाई माधोपुर, 11 अक्टूबर। जिले में रबी की बुआई के लिए किसानों को डीएपी खाद की शीघ्र उपलब्धता होगी। इसके लिए आने वाली रैक में से अन्य जिलों के साथ सवाई माधोपुर जिले को डीएपी मिलने की पूरी संभावना है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने खाद की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में कृषि, सहकारिता एवं सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने किसानों को एडवाईजरी जारी करते हुए आग्रह किया कि डीएपी के स्थान पर 3 बेग एसएसपी एवं एक बेग यूरिया का मिलाकर उपयोग में लिया जा सकता है। यह काफी किफायती भी है तथा समुचित पोषक तत्व भी इससे मिलते है। उन्होंने बताया कि एसएसपी एक फास्फोरस युक्त उर्वरक है। इसमें 16 प्रतिशत फास्फोरस एवं 11 प्रतिशत सल्फर की मात्रा है। इसमें सल्फर तत्व होने से यह उर्वरक तिलहनी एवं दलहनी फसलों के लिए अन्य उर्वरकों की अपेक्षा अधिक लाभदायक है।
कलेक्टर ने बैठक में कृषि विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि अभी एक आधार कार्ड पर दो बेग डीएपी के ही वितरित किए जाएं। कलेक्टर ने लोगों से आग्रह किया है कि अभी केवल सरसों की बुवाई के लिए डीएपी ले, अनावश्यक भंडारण नहीं करें। गेहूं एवं चने की बुआई के लिए डीएपी की समुचित उपलब्धता होगी। कलेक्टर ने कृषि उप निदेशक को निर्देश दिए कि जिले के सभी कृषि पर्यवेक्षकों के माध्यम से ग्राम सेवा सहकारी समिति एवं खाद डीलरों के गोदामों का निरीक्षण एवं जांच करवाई जाए। उन्होंने आने वाली खाद की रैक के अनुसार डिस्ट्रीब्यूशन प्लान बनाने के निर्देश भी दिए। बैठक अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, एएसपी सुरेन्द्र दानोदिया, उप निदेशक कृषि रामराज मीना, सीसीबी एमडी केदार मीना, इफको के प्रभारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।