बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर 11 अक्टूबर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सोमवार को पैनल अधिवक्ता जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं पैरालीगल वाॅलेन्टियर चन्द्रप्रकाश कुशवाह ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर सवाई माधोपुर में पेन इण्डिया अवेयरनेस एवं आउटरीच अभियान के तहत बेटी बचाओं-बेटी पढाअें संबंधी विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
जितेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य आमजन को पेन इण्डिया अवेयरनेस अभियान के जानकारी देते हुए बेटी बचाओं-बेटी पढाओं योजना के संबंध में जानकारी दी तथा इसके लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओं-बेटी पढाओं कार्यक्रम का उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को सुरक्षा प्रदान करना है। कन्या भ्रूण हत्या को रोकना है। महिलाओं के सशक्तिकरण से सभी जगह प्रगति होगी।
चन्द्रप्रकाश कुशवाह पैरालीगल वाॅलेन्टियर ने नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं नालसा लीगल सर्विस एप का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कर उपयोग करने हेतु प्रेरित किया एवं नालसा व रालसा की योजनाओं के पोस्टर, पम्पलेट्स वितरित किये गये।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्या ओमप्रभा आर्य, लीगल लिट्रेसी क्लब प्रभारी रमेश चंद आंकोदिया सहित अन्य स्टाॅप व आमजन उपस्थित थे।