वैक्सीनेशन साइट्स पर कमियां तलाशने के लिए 8 को ड्राई रन-गंगापुर सिटी

वैक्सीन अपडेट:

वैक्सीनेशन साइट्स पर कमियां तलाशने के लिए 8 को ड्राई रन-गंगापुर सिटी
कोरोना वैक्सीनेशन शुरु होने से पहले साइट्स पर कमियां तलाशने व व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए 8 जनवरी को हिगोटिया (यूपीएचसी)ड्राई रन होगा, यानी मॉक ड्रिल से व्यवस्थाओं को जांचा जाएगा। इसके लिए 8 जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। वैसे कोरोना वैक्को लेकर चिकित्सा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वैक्सीनेशन के लिए साइट्स चिन्हित करने के साथ ही वहां लगाई जाने वाली टीमों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें जन प्रतिनिधि भी शामिल किए गए है।गंगापुर  में अभी दो चरण निर्धारित किए गए है। फिलहाल प्रथम चरणकी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। पहले चरण में हेल्थ केयर वर्कर्स का वैक्सीनेशन होगा। दूसरे चरण में फ्रंट लाइन फाइटर्स का वैक्सीनेशन होगा।
इनका कहना
जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों व अन्य सम्बंधित लोगों की आमुखीकरण कार्यशालायें आयोजित कर उन्हें अभियान सम्बंधी बारीक से बारीक बिन्दुओं की जानकारी दे दी गयी है। उन्होंने बताया कि कोराना संक्रमित व्यक्ति को नेगेटिव होने के बाद ही टीका लगेगा।
डॉ. तेजराम मीणा सीएमएचओ सवाई माधोपुर।