युवा स्वयंसेवकों द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का किया जा रहा आह्वान-गंगापुर सिटी

युवा स्वयंसेवकों द्वारा प्लास्टिक मुक्त भारत का किया जा रहा आह्वान-गंगापुर सिटी

नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में 31 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में ब्लॉक गंगापुर सिटी के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रिजुल गर्ग ने बताया कि लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे गंगापुर सिटी में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देकर विभिन्न स्थानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया जा रहा है। इस दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी के प्रधानाचार्य श्रीमान देवी लाल मीना के मार्गदर्शन में एन वाई के, स्काउट, एनएसएस व एनसीसी इकाई के युवा स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में भाग लिया और उन्हें स्वच्छ भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराकर स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार से विद्यालय के सभी ब्लॉकों के परिसर व पार्क में भी सभी भागीदार युवा स्वयंसेवको ने प्लास्टिक मुक्त भारत हो उसके अंतर्गत प्लास्टिक का एकत्रीकरण किया और उसका नष्टीकरण भी किया गया। जिसमें ब्लॉक गंगापुर सिटी के स्वयंसवेकों द्वारा अभी तक 2000 किलोग्राम प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया है साथ ही 1125 किलोग्राम प्लास्टिक का नष्टीकरण किया जा चुका है। युवा मंडल अध्यक्ष नागेश शर्मा ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि स्वयं भी स्वच्छता के प्रति सजग रहें तभी तो हो पाएगा अपना भारत प्लास्टिक मुक्त भारत। इस क्रम में स्वयंसेवक रिजुल, स्वयंसेवक खेमराज गुप्ता व युवा मंडल अध्यक्ष नागेश शर्मा, विजेंद्र प्रजापत, सूरज सैनी, दीपक शर्मा, कृष्णकांत(सुदामा) सहित अन्य युवा तरुणाई और विद्यालय कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें :   किराना एंड आवश्यक खाद्य वस्तु पंजीकृत दुकानदार वीकेंड लॉकडाउन कर्फ्यू में आवश्यक खाद्य सामान की पूर्ति के लिए होम डिलीवरी ही कर सकते हैं

देखें विडियो