शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण 

शिक्षा अधिकारी ने किया स्कूलों का निरीक्षण
सवाई माधोपुर 6 जनवरी। जिले की सरकारी स्कूलों में व्यवस्थाओं में सुधार व स्माइल 2.0 कार्यक्रम की सघन माँनिटिरिग को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है।
इसी कड़ी में मंगलवार को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक घनश्याम बैरवा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता पूनेता व बैरवा बस्ती हरसोती का आकस्मिक निरीक्षण किया। राउप्रावि हरसोता में निरीक्षण के दौरान विद्यालय की भौतिक एंव शैक्षिक स्थिति की जानकारी लेते हुए शिक्षकों से स्माइल कार्यक्रम के क्रियान्वयन से सम्बन्धी जानकारी ली। बच्चों को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से दिये जा रहे गृहकार्य का अवलोकन करते हुए निरीक्षणकर्ता ने स्माईल 2.0 के अन्तर्गत भेजी जा रही ऑनलाईन सामग्री पहुंचाने व गृह कार्य देकर बालकों के पोर्टफोलियो संधारित करने, अध्यापक दैनन्दिनी डायरी कक्षाध्यापकों से सही एवं व्यवस्थित ढंग से भरवाने एवं शाला दर्पण पोर्टल पर अपडेशन हेतु प्रधानाध्यापक ममता शर्मा को आवश्यक निर्देश दिए।