एनसीसी में नव प्रशिक्षु कैडेट्स की भर्ती सम्पन्न

एनसीसी में नव प्रशिक्षु कैडेट्स की भर्ती सम्पन्न
सवाई माधोपुर 6 जनवरी। शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोŸार महाविद्यालय में राष्ट्रीय कैडेट्स कोर में सत्र 2020-21 मंे नव प्रशिक्षु कैडेट्स की भर्ती बुधवार को महाविद्यालय के उŸारी परिसर स्थित खेल मैदान पर आयोजित हुई।
एनसीसी अधिकारी कैप्टन डाॅ. ओ.पी. शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण शारीरिक दक्षता परीक्षा मंे सोशल डिस्टेसिंग के नियमों के अनुसार नव प्रशिक्षु कैडेट्स की भर्ती की गई। डाॅ. शर्मा ने बताया कि 14 राज बटालियन के पीआई स्टाफ सूबेदार गुमान सिंह के नेतृत्व मंे कैडेट्स की भर्ती की गई। डाॅ. शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय मंे संचालित त्रि-वर्षीय एनसीसी ‘‘सी‘‘ प्रमाण-पत्र के लिए प्रथम वर्ष मंे 60 छात्र कैडेट्स व 14 छात्रा कैडेट्स की भर्ती की गई। सुबह महाविद्यालय खेल मैदान पर एनसीसी में प्रवेश लेने वाले कैडेट्स की भारी भीड उमडी। 1600 मीटर दौड, चिन-अप, पुश-अप व अन्य शारीरिक मापदंडों के आधार पर कैडेट्स की भर्ती की गई। डाॅ. शर्मा ने बताया कि गुरूवार से नव प्रशिक्षण सत्र की शुरूआत की जायेगी। कैडेट्स को ड्रिल, मार्चपास्ट, वैपन टेªनिंग, फील्ड क्राफ्ट व मैप रीडिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। भर्ती में एनसीसी अंडर आॅफिसर गणेश प्रजापत, पृथ्वीराज गुर्जर, मनराज गुर्जर, अभिलाषा स्वामी, हरिओम गुर्जर ने कैडेट्स के चयन मंे सहयोग किया।