गंदे पानी से पनप रहे मच्छर, फैल रही बीमारियां – मलारना डूंगर

गंदे पानी से पनप रहे मच्छर, फैल रही बीमारियां

मलारना डूंगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोलन्दा के वार्ड नम्बर 5 में साफ-सफाई नहीं होने से कचरे के ढेर पड़े हैं। इसके अलावा गंदा पानी जमा है। ऐसे में मच्छर पनप रहे है और मच्छरजनित बीमारियां फैलने का खतरा बना है। ऐसे में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। जोलन्दा पंचायत के रैगर मोहल्ले में में इन दिनों कुछ ऐसे ही हालात बने है। वार्ड नं. 4 रैगरो के मोहल्ले की गलियां व रोड के किनारे गंदगी के ढेर लगे है। वहीं हैंडपंप के चारों और गंदा पानी जमा है। इससे मच्छरों का प्रकोप है। सोशल मीडिया प्रभारी कालूराम मीना जोलन्दा ने बताया कि मच्छरों की रोकथाम व सफाई कराने के लिए कई बार पंचायत प्रशासन को अवगत करवा चुके है लेकिन अब तक ना तो सफाई कराई जा रही है और ना ही वार्ड में फोगिंग का कार्य करवाया जा रहा है। ऐसे में मच्छरों के प्रकोप से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां फैल रही है। लोगों ने पंचायत प्रशासन से शीघ्र सफाई कराने की मांग की।