डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित

डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर
रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त एकत्रित
सवाई माधोपुर 16 अक्टूबर। नो मोर पेन ग्रुप के तत्वावधान में डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब की 90 वी जयंती पर आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया।
ग्रुप के सदस्य शाहरुख खान और अनीश खान ने बताया कि नो मोर पेन ग्रुप सवाई माधोपुर अपनी सेवा में 24 घटे सक्रिय रहकर हर व्यक्ति की मदद करने वाला ग्रुप है। अभी डेंगू जैसी महावारी मे लोगो को एसडीपी और ब्लड उपलब्ध करा रहा है, ग्रुप का स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रेल्वे संस्थान (लोको) बजरिया सवाई माधोपुर में शुक्रवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 5 बजे तक आयोजित किया गया। ग्रुप सदस्य प्रीतम बना ने बताया कि रक्तदान शिविर का शुभारंभ सभी सहयोगी संस्थाओं के सदस्य द्वारा किया गया और रक्तदाताओ को मोटिवेट किया और समय-समय पर ऐसे आयोजन करना चाहिए इसके लिए सभी संस्थाओं के सदस्यों को प्रेरित किया। ब्लड को एकत्रित करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल सवाई माधोपुर की टीम उपस्थित रही। 110 डोनर ने रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराये। कुल 75 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया जिसमें करीब 35 रक्तवीरो ने अपने जीवन काल का पहला रक्तदान किया। महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
रक्तदान किया रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को प्रशस्ति पत्र शिल्ड देकर सम्मानित किया गया। अब्दुल कादिर जिलानी, सुफियानी, धारासिंह बेरवा, शकील खान, पिंटू गोठवाल, मनकेश, भूपेंद्र, अभिलाषा, जितेंद्र बैरवा, बासित अली शेर, आसिफ खान, मुंतजिर खान, दिलशाद जाफरी, संगीता का सहयोग ब्लड डोनेशन कैंप में रहा एवं सहयोगी संस्था रक्तदान जागृति, जय भीम रक्तदाता संस्थान, जीवन रेखा ब्लड डोनेशन सेवा समिति आदि का रक्तदान शिविर में सहयोग रहा।