शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत  जिला कलेक्टर के निर्देशन में बुधवार को वजीरपुर उपखंड क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सवाई माधोपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन ने वजीरपुर तहसीलदार हरकेश मीणा के साथ डेयरियो एवं मिठाई विक्रेताओं के यहां छापामार कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोगशाला भिजवाए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन ने बताया कि टीम द्वारा सर्व प्रथम परिता रोड पर भैरव दूध डेरी पर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा निर्मित कर आमजन को बेचे जाने वाले देसी घी के नमूने जांच हेतु लिए उसके पश्चात मेन बाजार वजीरपुर में फर्म लक्ष्मी मिष्ठान भंडार पर कार्रवाई करते हुए उनके द्वारा निर्मित मावा बफी के नमूने जांच हेतु लिए गए तथा हिंडौन गंगापुर रोड पर स्थित फर्म कृष्णा चिलिंग सेंटर के यहां से भी उनके द्वारा निर्मित कर बेचे जाने वाले देसी घी के नमूने जांच हेतु ले गए सभी नमूनों को जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भिजवाया जा रहा है नमूनों में मिलावट पाए जाने पर संबंधित खाद्य कारोबार करता के विरुद्ध न्यायालय में केस दर्ज कराया जाएगा जिसमें ₹500000 तक की पेनल्टी तथा सजा के प्रावधान है ।शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी टीम की आज वजीरपुर में कार्रवाई से दिन भर खाद्य वस्तुओं की सभी दुकानें तथा अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जैन , हरकेश मीणा तहसीलदार वजीरपुर तथा मोहम्मद असलम आदि शामिल थे।