विधवा महिला की मौके पर ही हुई पैंशन स्वीकृत, अब मिल सकेगा आर्थिक संबल

विधवा महिला की मौके पर ही हुई पैंशन स्वीकृत, अब मिल सकेगा आर्थिक संबल
सवाई माधोपुर, 20 अक्टूबर। प्रशासन गांवो के संग अभियान बहतेड की बेवा महिला तोफन पत्नी बरकत शाह उम्र 74 वर्ष के लिए वरदान बन गया। उन्हंे मौके पर विधवा पैंशन के कागज एवं औपचारिकता पूरी कर पैंशन स्वीकृति आदेश सौंपा गया। तोफन ने बताया कि कई वर्षो से विधवा पेंशन स्वीकृत कराने के लिए परेशान थी। कई बार कार्यालयो के चक्कर लगाने के बावजूद सुनवाई नही हुई। आज प्रशासन गांवों संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत बहतैड मे उपस्थित हुई तथा अपनी समस्या एसडीएम मलारना डूंगर योगेश कुमार डागुर को सुनाई। शिविर प्रभारी ने प्रार्थीया की पीडा समझते हुए तत्काल कार्यवाही करने के आदेश प्रदान किये। मोके पर विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए विधवा पेंशन स्वीकृत की। प्रार्थीया की विधवा पेंशन स्वीकृत होने से प्रार्थीया ने खुशी जाहिर की और कहा प्रशासन गांवो के संग अभियान मेरे लिए वरदान साबित हुआ ओर कहा इस पेंशन से विधवा जीवन यापन करने मे कठिनाई नही होगी तथा आर्थिक संबल मिलेगा।