पेपरलैस गवर्नेंस और पारदर्शिता की दिशा में जनकल्याण पोर्टल को अधिक यूजर फैंडली बनाया

पेपरलैस गवर्नेंस और पारदर्शिता की दिशा में जनकल्याण पोर्टल को अधिक यूजर फैंडली बनाया
सवाई माधोपुर, 7 जनवरी। सूचना तकनीक का उपयोग बढाकर शासन-प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेहिता बढाना राज्य सरकार का प्रमुख उद्देश्य है। इसके लिये जनकल्याण पोर्टल को अब अधिक यूजर फ्रेंडली बनाया जा रहा है। गुरूवार को सभी विभागों के अधिकारियों को इस सम्ंबध में शासन सचिवालय से वीसी के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।
वीसी में जानकारी दी गई कि अब राज्य सरकार के सभी विभागों, बोर्डाें, सरकारी निगमों, कम्पनियों की वेबसाईट को जनकल्याण पोर्टल से लिंक किया जा रहा है ताकि किसी भी व्यक्ति को 1 क्लिक में जानकारी मिल जाये कि उसकी ग्राम पंचायत या वार्ड में कौनसा विकास या व्यक्तिगत लाभ का कार्य कब स्वीकृत किया गया, इसके लिये कितना बजट आवंटित है तथा वर्तमान में कार्य की क्या प्रगति है। किसी व्यक्ति ने रोड कटिंग के लिये आवदेन किया या अनुप्रति योजना में लाभ के लिये फॉर्म भरा, इन आवेदनों पर क्या कार्रवाई हुई तथा उसे कब तक इनका लाभ मिल जायेगा , ये सभी जानकारियॉं इस पोर्टल पर उपलब्ध है।
जनकल्याण पोर्टल पर योजनाओं की जानकारी उपलब्ध है, योजनाओं के बारे में विस्तृत डेटा देखने के लिये जन सूचना पोर्टल बनाया गया है। इसके अतिरिक्त व्यापारी, फर्म, ठेकेदार और सरकारी विभागों के बीच संवाद, पत्र व्यवहार को पेपरलैस तथा पारदर्शी बनाने के लिये बिजनेस टू गवर्नमेंट पोर्टल बनाया गया है। किसी ठेकेदार को निर्माण कार्य पूर्ण होने तथा बिल पेश होने के बाद भी भुगतान नहीं मिला या उसे कोई आवेदन करना है, समस्या या सुझाव देने हैं तो वह इस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर सकता है। एक विभाग से दूसरे विभाग तथा एक ही विभाग के विभिन्न कार्यालयों के बीच कागजी पत्र व्यवहार, पत्रावलियों का स्थान जल्द ही यह पोर्टल ले लेगा जिससे फाइलों के गुम होने, कार्य में ंविलम्ब होने की समस्या का समाधान हो जायेगा।