सवाई माधोपुर स्थापना दिवस आयोजन के संबंध में तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर स्थापना दिवस आयोजन के संबंध में तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित
कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ होगा कार्यक्रमों का आयोजन
सवाई माधोपुर, 7 जनवरी। सवाई माधोपुर का स्थापना दिवस 19 एवं 20 जनवरी 2021 को आयोजित होगा। इसके लिए तैयारी समीक्षा बैठक गुरूवार को जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।
बैठक में कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने कहा कि स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना गाइड लाइन की पूर्णतः पालना के साथ किया जाएगा।
कलेक्टर ने बताया कि 19 जनवरी को रन फॉर सवाईमाधोपुर का आयोजन होगा। कोरोना को देखते हुये इस आयोजन में अधिकतम 50 लोग रहेंगे। इसी दिन सुबह त्रिनेत्र गणेश मंदिर, रणथम्भौर में महाआरती का आयोजन होगा। शिल्पग्राम परिसर में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन होगा। नगरपरिषद परिसर में स्थित शहर के संस्थापक सवाई माधोसिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि होगी। 20 जनवरी को शिल्पग्राम में मांडना प्रतियोगिता के आयोजन होंगे। कलेक्टर ने इस संबंध में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने प्रमुख चौराहों एवं मुख्य मार्गाे की सजावट के संबंध में किए नवाचार की प्रगति की समीक्षा करते हुए नगर परिषद आयुक्त को एनजीओ, भामाशाहों एवं सरकारी संस्थाओं को जोडने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, एडीएम डॉ सूरज सिंह नेगी, सीईओ जिला परिषद रामस्वरूप चौहान, एसीएम रघुनाथ, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
फोटो केप्शनः- 7 पीआरओ 5 सवाई माधोपुर स्थापना दिवस आयोजन के लिए तैयारी समीक्षा बैठक में निर्देश देते कलेक्टर एवं उपस्थित अधिकारी।