टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे

सांसद

सवाई माधोपुर 07 जनवरी 2021

टोंक सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एंव निगरानी समिति की बैठक ली और केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की । बैठक के दौरान जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे । बैठक के दौरान सांसद जौनापुरिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, फसल बीमा सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की ओर संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अर्जित करने व योजनाओ का लाभ आम आदमी तक पहुंचने के निर्देश दिए । बैठक के बाद सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने कलेक्ट्रेट परिसर में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को समस्याओ के समाधान के निर्देश दिए । जनसुनवाई के दौरान आमजन ने सड़क ,पानी, बिजली,अतिक्रमण, सफाई, नाली निर्माण , सीमाज्ञान संबंधित शिकायतें सांसद को लिखित में दी । जिस पर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुवे संबंधित अधिकारियों को समस्याओ के समाधान के निर्देश दिए । इस दौरान सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर के एक दर्जन से भी अधिक महिला पुरुषों ने सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया को ज्ञापन सौंपा ओर मकान के बदले मकान या पुनर्वास के लिए जगह दिलाने की मांग की । ज्ञापन के माध्यम से आलनपुर के वाशिंदों ने सांसद को अवगत करवाया की जिला मुख्यालय के आलनपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के निर्माण को लेकर प्रशासन द्वारा उनके मकानों को तोड़ने के नोटिस दिए गए है । उनका कहना है कि वे विगत कई सालों से आलनपुर में मकान बनाकर रह रहे है । लोगो का कहना है कि उन्हें मकान के बदले मुवावजा और मकान बनाने के लिए अन्यत्र जगह दी जाए । जिस पर सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में जिला कलेक्टर से चर्चा करेंगे और उन्हें उचित न्याय दिलाया जायेगा ।