गंगापुर शहर के प्रत्येक वार्ड में फोगिंग कराने का निर्णय-शिवरतन अग्रवाल

गंगापुर शहर के प्रत्येक वार्ड में फोगिंग कराने का निर्णय-शिवरतन अग्रवाल
गंगापुर सिटी नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल ने बताया कि डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए नगर परिषद गंगापुर शहर के सभी वार्डो में फॉगिंग कराने का निर्णय लिया है डेंगू जैसी बीमारी से बचने के लिए फॉगिंग कराई जा रही हैं ड़ेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे डेंगू के मरीजो की प्लेट कम होने के कारण अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है अस्पतालो में भी सफाई का विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा प्रत्येक वार्ड में फोगिंग कराने के लिए नगर परिषद जमादार नवीन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर वार्डो में फॉगिंग कराई जा रही हैं शुक्रवार को वार्ड नं 16,17,36एवं 48 के अन्दर फॉगिंग करवाई गई इसके साथ ही सफाई का कार्य भी निरन्तर चल रहा है
सभापति ने प्रत्येक दिन फॉगिंग करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश दिये हैं नालियों में डी डी टी पाउडर के छिड़काव के लिए आदेशित किया है जिससे शहरवासियों को डेंगू की बीमारी से निजात मिल सके और शहरवासी स्वस्थ रहे ड़ेंगू जैसी विमारी से आम नागरिक परेशान है इससे बचने के लिए शहरवासी अपने घरों के आसपास गंदा पानी एकत्रित ना होने दे साथ अपने घर की नालियों में काला आयल डाले जिससे मच्छर ना पनप सके अपने आसपास सफाई रखे।