बरसों से चक्कर काट रहे थे, शिविर में आधे घंटे में मिल गये पट्टे

बरसों से चक्कर काट रहे थे, शिविर में आधे घंटे में मिल गये पट्टे
सवाईमाधोपुर, 27 अक्टूबर। गम्भीरा निवासी ओमप्रकाश पुत्र रामजस और रामजीलाल पुत्र प्रहलाद किसान हैं तथा कई सालों से अपने मकान के पट्टे बनवाने के लिये एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय के चक्कर काट रहे थे लेकिन पट्टे नहीं बन पाये। फिर इन्होंने अखबार में पढा कि मुख्यमंत्री जी सभी पात्र लोगों के पट्टे बनाने के लिये 2 अक्टूबर से अभियान चलाने जा रहे हैं तो इन्होंने कार्यालयों के चक्कर काटना बंद कर दिया और अभियान दिवस पर कैम्प में पहुंच गये। कैम्प प्रभारी और मलारना डूंगर एसडीएम को इन्होंने समस्या बताई तो एसडीएम ने उनके दस्तावेज चैक कर आश्वासन दिया कि आपका पट्टा बन जायेगा। दोनों परिवादी एसडीएम को धन्यवाद देकर घर जाने के लिये रवाना होने लगे तो एसडीएम ने कहा कि पट्टा लेकर ही जाना। इस पर दोनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब ने पट्टे का आश्वासन दिया तो हमे लगा कि 10-15 दिन में हमारा काम हो जायेगा लेकिन मौके पर ही पट्टा मिल जायेगा, यह तो सपने में भी नहीं सोचा था। इसके आधा घंटे बाद ही एसडीएम ने उन्हें पट्टे सौंपे तो दोनो ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का बहुत- बहुत आभार प्रकट किया तथा कहा कि हम सभी अधिकारीयो/कर्मचारीयो को भी धन्यवाद दे रहे हैं जो हमारे जैसे लोगों के लिये दिन-रात लगे हुये हैं।