25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया-गंगापुर सिटी

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोटिया पर किया कोविड वैक्सीन का ड्राई रन का मॉक
25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया-गंगापुर सिटी
गंगापुर सिटी स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोटिया पर कोविड-19 वैक्सीनेशन सत्र का ड्राई रन शुक्रवार को सुबह 10: बजे से शुरु हुआ। जो कि दोपहर एक बजे तक आयोजित किया गया।इस दौरान जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने सुबह दस बजे शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हिंगोटिया पर पहुंचकर मॉक ड्रिल की समस्त गतिविधियों का निरीक्षण किया। उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लाभार्थी का पंजीयन कक्ष पर आगमन, थर्मल स्क्रीनिंग तापमान मापने, हाथ धुलाई, मास्क लगाने के बाद कोविन सॉफ्टवेयर से पहचान की जांच एवं ओटीपी प्राप्त करने में लगने वाला समय भी जांचा। इसके बाद टीकाकरण कक्ष में लाभार्थी को टीका लगाने से पूर्व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेने की गतिविधि तथा टीका लगाने की प्रक्रिया के बाद दी जाने वाली जानकारी का निरीक्षण किया।<स्रद्ब1>इसी प्रकार वैक्सीन लगाने के बाद निगरानी कक्ष में लाभार्थी को आधे घंटे तक बिठाने, कोई प्रतिकूल प्रभाव पडा हो तो चिकित्सक को बताने संबंधी गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं को देखा।कलेक्टर ने कोल्ड चैन की व्यवस्था, प्रशिक्षण संबंधी जानकारी भी कार्मिकों से ली। उन्होंने कार्मिकों सवाल जवाब कर कार्मिकों की इस संबंध में दक्षता को जांचा। कलेक्टर ने इस मौके पर अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ कैलाश सोनी एवं ब्लॉक सीएमएचओ को वास्तविक वैक्सीनेशन के लिए की जाने वाली तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए तथा कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान आने वाली परेशानियां एवं गतिविधियों से सीख लेकर आगे की तैयारियां करें।
थर्मल स्कैनर मशीन खराब,दूसरी मशीन मंगाने के निर्देश:
इससे पहलें अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं उप जिला कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थर्मल स्कैनर मशीन खराब पाए जाने पर दूसरी मशीन मंगाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा स्टाफ की ट्रेनिंग द्वारा करवाने के लिए निर्देश दिया। सुरक्षा गार्ड के समय पर नहीं आने पर नाराजगी व्यक्त की। कोविड ऐप पर जांचकर्ता का कार्य संतोषजनक पाया गया। अन्य सभी से व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई।
25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका:
चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश सोनी, ब्लॉक सीएमएचओ गंगापुर सिटी डॉ बत्ती लाल मीणा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से आए एसएमओ डॉ राजेश जैन,ड्राई रन की मॉनिटरिंग की एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें समस्त वैक्सीनेशन टीम को दिशा निर्देश प्रदान किए।सभी कमियों को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ भरत कुमार गोयल ने बताया कि 25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका दिया गया।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हिंगोटिया चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. भरत गोयल ने  जिला कलेक्टर को स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण से अवगत कराया। इस पर कलेक्टर ने मुख्य मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए उप जिला कलेक्टर को निर्देशित किया गया।