सफाई कार्य को ठेका प्रथा से मुक्त रखने के लिए सोनिया गांधी को पत्र

सफाई कार्य को ठेका प्रथा से मुक्त रखने के लिए सोनिया गांधी को पत्र
सवाई माधोपुर 28 अक्टूबर। अखिल भारतीय अनुसूचित जाति युवजन समाज रजि0 के राष्ट्रीय मुख्य महामंत्री लक्ष्मण सिंह चांवरिया ने देश में अति दलित, वाल्मिकी समाज के सफाई कामगारों के हक अधिकारों के लिए राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षता श्रीमती सोनिया गांधी को ज्ञापन प्रेषित कर सफाई कार्य को ठेका प्रथा से मुक्त रखने का प्रस्ताव कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की है।
उन्होने बताया कि देश में अधिकांश राज्यों में सफाई के कार्य को निजिकरण किया जा चुका है, चाहे वह सरकारी विभाग हो, निजी कंपनियां। इसमें सफाई कर्मचारियों की बड़ी दुर्दशा हो रही है, ठेकेदार, सफाई कामगारों अत्यधिक शोषण कर रहा है। नाम मात्र का वेतन दिया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मचारी का ढंग से घर भी नहीं चल पा रहा है। तो वो अपने बच्चों को शिक्षा केसे दिलवा सकता है। एक आदमी के वेतन में ठेकेदार एक व्यक्ति से दो-तीन कर्मियो का काम लेता है, जिससे सफाई कर्मचारी शारीरिक, मानसिक, एवं आर्थिक रूप से अत्यंत पिछड रहा है।