विशेष शिक्षक का तैयार होगा डेटाबेस

विशेष शिक्षक का तैयार होगा डेटाबेस
सवाई माधोपुर 8 जनवरी। जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा किषोर न्याय अधिनियम के तहत जिला स्तर पर विशेष शिक्षक, मानसिक स्वास्थ्य विषेषज्ञों, अनुवादक, दुभाषिये, परामर्ष दाता, मनोवैज्ञानिकों, मनःसामाजिक कार्यकर्ताओं या अन्य विषेषज्ञों जिन्हें कठिन परिस्थिति में रह रहे बच्चों के साथ कार्य करने का अनुभव हो, का डेटाबेस तैया किया जाकर आष्यकता पड़ने पर इनकी सेवायें विजिट बेस पर ली जा सकेगी।
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक श्रद्धा गौतम ने बताया कि जिले में निवासरत इच्छुक व्यक्तियों से अपना व्यक्तिगत विवरण जिसमें नाम, पता, मोबाईल नम्बर, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव आदि हो के साथ आवेदन 20 जनवरी तक जिला बाल संरक्षण कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। आवेदक को प्रार्थना पत्र में सेवा कार्य (विशेष शिक्षक, मानसिक स्वास्थ्य विषेषज्ञ, अनुवादक, दुभाषिए, परामर्षदाता, मनोवैज्ञानिक या मनःसामाजिक कार्यकर्ता) का उल्लेख भी करना होगा।