7 मौर व एक कबूतर की संदिग्ध मृत्यू-चौथ का बरवाड़ा

7 मौर व एक कबूतर की संदिग्ध मृत्यू
चौथ का बरवाड़ा 8 जनवरी। बर्ड फ्लू का खौफ धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। जिसका दायरा शहरी क्षेत्र से बढ़ता हुआ अब छोटे गांव तक भी पहुंचने लगा है।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत पावाडेरा के गुणशीला गांव में 8 पक्षियों ने संदिग्ध परिस्थितियों दम तोड़ दिया। घटना के बाद पशुपालन व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों की जांच की।
अजाय दवे ने बताया कि गुणशीला में सुबह आठ पक्षी मृत पाए गए। इनमें सात राष्ट्रीय पक्षी मोर व एक कबूतर शामिल हैं। सूचना के बाद मौके पर पशुपालन विभाग से डॉ मनीष पाटनी व डॉक्टर नरेश गोयल ने मौके पर पहुंचकर मृत पक्षियों की जांच की। बीमारी की संभावना को देखते हुए नमूने परीक्षण के लिए भेजे हैं। टीम ने वन विभाग के फॉरेस्टर हिम्मत सिंह, वृक्ष पालक व ग्रामीणों की मौजूदगी में मृत पक्षियों का अंतिम निस्तारण कर दिया। हांलांकि अभी बर्डफ्लू की रिपोर्ट नहीं है फिर भी बीमारी की आशंका के चलते ग्रामीणों में दहशत बढ़ रही है।