राजस्व रिकार्ड में जाति का अंकन हुआ सही, मिल सकेगा योजनाओं का लाभ

राजस्व रिकार्ड में जाति का अंकन हुआ सही, मिल सकेगा योजनाओं का लाभ
सवाई माधोपुर, 29 अक्टूबर। प्रशासन गांव के संग अभियान अनियाला के मुकेश एवं पिंकू नाथ के लिए वरदान बन गया। मुकेश की जाति का राजस्व रेकार्ड में सही अंकन होने से उसे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
ओण मीना निवासी मुकेश एवं पिंकू पुत्रान रामप्रसाद नाथ जो जाति से नाथ है। राजस्व रिकार्ड में ग्राम ओण मीना में आराजी खसरा नंबर खाता संख्या 186 में मुकेश एवं पिंकू की जाति मीना दर्ज थी। जाति गलत होने से मुकेश एवं पिंकू को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। पूर्व में खाता संख्या में जाति सही करवाने के लिए कई बार आवेदन किये लेकिन खाता संख्या में उनकी जाति सहीं नहीं किया गया। ग्राम पंचायत अनियाला में प्रशासन गांवो के संग अभियान के शिविर में मुकेश व पिंकू नें खाता संख्या में जाति दुरस्तीकरण का आवेदन शिविर प्रभारी के सामने रखा। शिविर प्रभारी के निर्देशानुसार पटवार हल्का अनियाला एवं भू0अ0 निरीक्षक खण्डार की रिपोर्ट तथा तहसीलदार खण्डार की अनुशंसा पर खाता संख्या 186 में मुकेश एवं पिंकू की जाति का अंकन मीना के स्थान पर जाति नाथ किया। खाता संख्या में जाति का अंकन सही होने पर मुकेश एवं पिंकू काफी प्रसन्न हुये और प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की। मुकेश एवं पिंकू ने कहा कि आज हमारा काम हुआ, हम बहुत खुश है।