छाहरा के लोगों को पेयजल के लिए मिली 3 करोड की स्वीकृति

छाहरा के लोगों को पेयजल के लिए मिली 3 करोड की स्वीकृति
सवाई माधोपुर, 29 अक्टूबर। प्रशासन गांवों के संग के तहत पंचायत समिति गंगापुर की चूली ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर छाहरा गांव के लोगांे के पेयजल की समस्या के समाधान की आशा बंधा गया। शिविर में छाहर्रा गांव के लोगों ने शिविर प्रभारी को बताया कि ग्राम पंचायत चूली में स्थित वैरवा बस्ती ग्राम छाहर्रा में विगत कई दशकों से पीने के पानी की बहुत समस्या हो रही है।
उपखंड अधिकारी ने मौके पर ही पीएचईडी विभाग से इस सम्बन्ध मंे जानकारी ली तथा समस्या के स्थायी समाधान करने का निर्देश दिये गए। जिस पर कैम्प में उपस्थित पीएचईडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वैरवा बस्ती छाहर्रा को जल जीवन मिशन के तहत चिन्हित किया गया है और जल जीवन मिशन के तहत कुल 2 करोड 98 लाख रूपये की लागत से दो उच्च जलाशय, पम्पहाउस, बाउण्ड्री वॉल और कन्ट्रोल रूम का निर्माण होगा। इस कार्य के पूरा होने पर गांव के लोगों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा। चूली के सरंपच ने घोषणा कि की इस योजना से पानी आने तक वैरवा बस्ती छाहर्रा में पीने के पानी की अस्थाई व्यवस्था पाईपलाईन व टेंकरों के माध्यम से पंचायत द्वारा की जाएगी।