इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयन्ती मनाई

इन्दिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं सरदार पटेल की जयन्ती मनाई
सवाई माधोपुर 31 अक्टूबर। पूर्व प्रधान मंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि व स्व0 सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती इन्द्रा कालोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष षिवचरण बैरवा व नगर परि0 सभापति विमल महावर द्वारा भारत रत्न से विभूषित दोनो महापुरुषो के चित्रो पर माल्यार्पण किया।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता लक्ष्मीकुमार षर्मा ने बताया कि सर्व प्रथम श्रीमती इन्दिरा गांधी के जीवन पर प्रकाष डालते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री हरिमोहन षर्मा ने कहा कि आज के दिन पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की उनके ही अंगरक्षको ने हत्या करदी। इंदिरा गांधी के भीतर गजब की राजनैितक दूर दर्षिता थी। 11 साल की उम्र मे उन्होनेे ब्रिटिष षासन का विरोध करने के लिए बच्चो की वानर सेना बनाई। अपनी दृढ इच्छा षक्ति के बदौलत बांग्लादेष का गठन कर इंदिरा गांधी ने पूरे विष्व मे अपना दबदबा कायम किया। उन्होने कभी झुकना नही सीखा। उनकेे द्वारा राजा महाराजाओं के प्रिवीपर्स बन्द करने व बैंको के राष्ट्रीयकरण जैसे कठोर निर्णय लिए गए। जनता पार्टी के षासन काल मे वे पूरी तरह आध्यात्मिकता की ओर उन्मुख हो गई। वे षिव भक्त थी वे उजैन महाकाल के दर्षन करने आया करती थी।
जिलाध्यक्ष बैरवा ने कहा कि इंदिरा गांधी 1959 -1960 मे कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व 1966 से 1975 व 1980 से 31 अक्ूम्बर 1984 तक देष की प्रधानमंत्री रही। हमें उनके बताये गए रास्ते पर चलने का संकल्प सभी कार्यकर्ताओ को लेना होगा।
नगर परिषद अध्यक्ष महावर ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल का भारत के एकीकरण मे महान योगदान को हम भुला नही सकतेे। महावर ने उनके देष हित मे किए गए कार्यो से अवगत कराया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अनिल वर्धमान, ब्लाॅक महासचिव संजय गौतम, विजय पणिकर, बृजमोहन सिसोदिया, धर्मवीर कुंभावत, असीम खान, राजेष कंवरियां व गोविन्द षर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए व पूर्व प्रधानमंत्री इंन्दिरा को श्रंद्धांजलि देते हुए सांप्रदायिक षक्तियो के खिलाफ एक जुट होने का संकल्प लिया।