कृषि बिलों के विरोध में विशाल किसान सम्मेलन 13 जनवरी को

कृषि बिलों के विरोध में विशाल किसान सम्मेलन 13 जनवरी को
आज दिनांक 09.01.2021 को गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के किसानों की एक मीटिंग विधायक निवास देवी स्टोर चौराहा पर हुई जिसमें विधायक रामकेश मीना उपस्थित रहे।
मीटिंग में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित किये गये तीन काले कृषि कानूनों पर चर्चा की गई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरह किसानों की अनदेखी की जा रही है, और किसानों की काले कानूनों को रद्द करने की जो मांगें की जा रही हैं, उनको नही माना जा रहा है जिसका विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के किसानों में भी काफी रोष है और सांकेतिक रूप से अपना रोष प्रकट करने के लिये दिनांक 13 जनवरी 2021 को पूरे तहसील क्षेत्र एवं आसपास के किसान इकट्ठा होकर एक बार फिर उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी के जरिये केन्द्र सरकार को चेतावनी देंगे कि किसानों की मांगों को माना जाये, किसानों की मांगों का समर्थन न केवल पंजाब, हरियाणा के किसान कर रहे हैं बल्कि पूरे देश के किसान उनके साथ हैं। देश का अन्नदाता कड़कड़ती ठण्ड मंे लगभग 45 दिनों से खुले आसमान के नीचे आन्दोलन करने को विवश है जिसकी जरा भी चिन्ता केन्द्र की तानाशाह सरकार को नही है। आने वाले 13 जनवरी को एक विशाल किसान सम्मेलन नई फल सब्जी मण्डी, उदेई मोड़, गंगापुर सिटी में रखा गया है। जिसमें हजारों की तादाद में किसान भाई एकत्रित होकर कृषि बिलों का विरोध करेंगें और किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसान भाईयों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी पंच-पटेलों के साथ विधायक श्री रामकेश मीना 10 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे से क्षेत्र के प्रत्येक गांव का दौरा करेंगे। सभी पंचायत समिति परिसर इकट्ठे होंगे जिसके पश्चात खानपुर बड़ौदा, जाट बड़ौदा, टोकसी, बिनेगा, डोब, जीवली, छान, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, बडौली, बड़ौदा, खेड़ला, पावटा, किशोरपुर, कुंसाय, रायपुर, मैड़ी, फुलवाड़ा, खण्डीप, मोहचा, रेण्डायल, बाढ रायल, मोहचा का पुरा, नयागांव, शिवाला, बगलाई, खेड़ली, पिलौदा, महानन्दपुर ड्योडा, छोटी उदेई, डिबस्या आदि गांवों का दौरा करेंगे।
विधायक रामकेश मीना ने विधानसभा क्षेत्र के सभी किसान भाईयों से अपील करते हुए कहा कि 13 जनवरी 2021 को होने वाले विशाल किसान सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनावें।