सड़क पर कीचड़ होने से आमजन परेशान-बहरावंडा खुर्द

ग्राम पंचायत की अनदेखी से ग्रामीणों में रोष
सड़क पर कीचड़ होने से आमजन परेशान
बहरावंडा खुर्द 9 जनवरी। ग्राम पंचायत खंडेवला के सोनकच्छ गांव में आम रास्ते में बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ हो जाने के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर नाली निर्माण नहीं होने से सड़क पर पानी भरा रहता हैं।पानी भरे रहने से मच्छरों के पनप रहे हैं, और बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है।
ग्रामीण श्यामलाल गुर्जर, दिलखुश सैनी, दिनेश सैनी आदि ग्रामीणों ने बताया कि सोनकच्छ गांव में मुख्य रास्ते पर पीडब्ल्यूडी की ओर से पक्का सड़क मार्ग का निर्माण करवाया गया था। लेकिन सड़क मार्ग के दोनों ओर नाली निर्माण नही करवाने के कारण बारिश एवं घरों से निकलने वाला पानी सड़क मार्ग पर जमा होता है। जिसके कारण पक्की सड़क टूट कर गहरे गड्ढो में तब्दील हो गयी है। सड़क मार्ग पर मिट्टी जमा हो गयी है। इन दिनों बारिश होने के कारण बारिश के कारण सड़क पर कीचड़ हो गया है। जिससे लोगों का सड़क मार्ग से गुजरना दूभर हो गया है।
लोगों ने बताया कि यह सड़क मार्ग अन्य गांवों को भी जोड़ती है, इसलिए इस पर दिनभर आवाजाही रहती है। कई बार दुपहिया वाहन कीचड़ में फंस कर गिर जाते है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क मार्ग को जल्द से जल्द दुरस्त करवाकर नाली निर्माण की मांग की है। कई बार ग्रामीणों द्वारा गांव में आने वाले, अधिकारी, सरपंच को कई बार अवगत करवा दिया गया, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं होने से ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों के प्रति रोष जताया है।