कृषि बिलों के विरोध में विशाल किसान सम्मेलन 13 को

कृषि बिलों के विरोध में विशाल किसान सम्मेलन 13 को
गंगापुर सिटी 9 जनवरी। विधानसभा क्षेत्र के किसानों की एक मीटिंग स्थानीय विधायक रामकेश मीना के निवास पर आयोजित हुई।
मीटिंग में विधायक मीना की उपस्थिती में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित किये गये तीन काले कृषि कानूनों पर चर्चा की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा जिस तरह किसानों की अनदेखी की जा रही है, और किसानों की काले कानूनों को रद्द करने की जो मांगें की जा रही हैं, उनको नही माना जा रहा है जिसका विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी के किसानों में भी काफी रोष है। सांकेतिक रूप से अपना रोष प्रकट करने के लिये 13 जनवरी को पूरे तहसील क्षेत्र एवं आसपास के किसान इकट्ठा होकर एक बार फिर उपखण्ड अधिकारी गंगापुर सिटी के जरिये केन्द्र सरकार को चेतावनी देंगे कि किसानों की मांगों को माना जाये, किसानों की मांगों का समर्थन न केवल पंजाब, हरियाणा के किसान कर रहे हैं बल्कि पूरे देश के किसान उनके साथ हैं।
13 जनवरी को एक विशाल किसान सम्मेलन नई फल सब्जी मण्डी, उदेई मोड़, गंगापुर सिटी में रखा गया है। जिसमें किसान एकत्रित होकर कृषि बिलों का विरोध करेंगें और किसान आन्दोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। किसान सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी पंच-पटेलों के साथ विधायक रामकेश मीना 10 जनवरी को क्षेत्र के गांवों का दौरा करेंगे।