श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान तैयारी जौरों पर

श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान तैयारी जौरों पर
सवाई माधोपुर 9 जनवरी। आगामी मकर संक्रान्ति 14 जनवरी से 14 फरवरी तक एक माह चलने वाले श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान की शहर परकोटे क्षेत्र की अभियान समिति तय की गयी। जिसमें संरक्षक अरविन्द दास महाराज,अध्यक्ष जयसिहं भारद्वाज, संयोजक नरेन्द्र मोहन गौत्तम, सहसंयोजक-विमल सैनी, ओम चैपड़ा कोष प्रमुख प्रहलाद केदावत, कोष सहप्रमुख महेश शर्मा, उपाध्यक्ष-दिनेश जैमिनी, रुप नारायण नामा, कपिल जैन, पप्पू पटोना, प्रकाश जैन, बाबू लाल पेन्टर, श्याम सुन्दर सिहंल, परमेश्वर खंगार, सीताराम सैनी तथा मनजीत सिंह, मंत्री दीनदयाल मथुरिया, सहमंत्री निर्मल जैन व सदस्य-गिरधारी रैगर, राजेन्द्र तंवर तथा राजेश श्रीवास्तव को बनाया।
दीनदयाल मथुरिया ने बताया कि शहर परकोटे को आठ बस्तियों में विभाजित किया गया है। जिसके तहत राजबाग बस्ती प्रमुख नरेन्द्र सैनी, सौरती बाजार बस्ती प्रमुख राजेश श्रीवास्तव, पल्लीपार बस्ती प्रमुख राधेश्याम, ब्रह्मपुरी बस्ती प्रमुख दीपक महेश्वरी, वाल्मिकी बस्ती प्रमुख जीतू कलौशिया, नीम चैकी बस्ती प्रमुख गणेश गुर्जर, हरसहाय कटला बस्ती प्रमुख गिर्राज गोयल एडवोकेट तथा रामलीला मैदान बस्ती प्रमुख महेश सैन को बनाया। जिन्हें अपनी-अपनी बस्ती के प्रमुख लोगों की मीटीगं कर बस्ती की श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान समिति बनाने तथा बस्ती के क्षेत्रानुसार टोलीयां बनाने पर चर्चा हुई।
एक माह के सघन निधि समर्पण अभियान में सक्रियता से भाग लेकर संभवतया प्रत्येक हिन्दु परिवार के प्रत्येक सदस्य से सम्पर्क कर समर्पण निधि संग्रह करने की अपील की गई है।