विश्व आयुर्वेद दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन – बामनवास

विश्व आयुर्वेद दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन
बामनवास 6 नवम्बर। विश्व आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष में 2 नवम्बर को एसोसिएशन ऑफ आयुर्वेदिक प्रोफेशनल आफ नॉर्थ अमेरिका, कॉपर्सबर्ग, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के सौजन्य से एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विश्व स्तर पर 36 देशों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।
इस वेबीनार में बामनवास के प्रोफेसर (वैद्य) शंभू दयाल शर्मा जो कृष्ण राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय कुरुक्षेत्र में सेवारत हैं ने वर्तमान युग में जीवन शैली एवं आहार-विहार से उत्पन्न होने वाले रोगों के विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा रहन सहन व पोषण युक्त आहार से हम कैसे स्वस्थ रह सकते हैं पर चर्चा की। वर्तमान युग में जीवन शैली एवं अनुचितआहार सेवन करने से डायबिटीज कैंसर आदि रोग उत्पन्न हो रहे हैं। आचार्य चरक द्वारा बताई गई दिनचर्या, रितु चर्या का समुचित पालन व उचित आहार पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। शर्मा ने बताया कि वर्तमान युग में योग, प्राणायाम एवं व्यायाम का समुचित उपयोग एवं आहार का सम्यक प्रकार से सेवन किया जाए तो हम स्वस्थ रह सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शेखर ने धन्यवाद ज्ञापित कर विश्वास दिलाया कि आने वाले विश्व आयुर्वेद दिवस पर वे इससे भी विस्तृत रूप में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। जिससे आयुर्वेद के उत्थान को बल मिलेगा व आयुर्वेद भारत के बाहर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।