पंचायत समिति बौली मै हुए नरेगा टेंडर प्रक्रिया मे हुए धांधली का हुआ पर्दापास

पंचायत समिति बौली मै हुए नरेगा टेंडर प्रक्रिया मे हुए धांधली का हुआ पर्दापास

हमने कुछ दिनो पुर्व पंचायत समिति बौली और मलारना डुंगर के नरैगा टेंडर प्रक्रिया को पुर्ण नही करने और धाधंली करने की खबर लगाई थी आखिरकार निविदाताओ कै दबाव के चलते तीन महिनै बाद निविदा प्रक्रिया को जैसे तैसे पुरा करवाया गया। लेकिन जैसे कि सभी निविदाताओ ने आशंका जाहिर की थी की पंचायत समिति बौली मै एईन पद कर कार्यरत हेमराज मीना नै अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपनी मनमर्जी की है। 9 अक्टूम्बर 2020 को निविदा खोली जानी थी लैकिन 8 अक्टूम्बर 2020 को निविदा फोर्म जमा करवाते समय हथडोली सरपंचपति सैजराम मीना और गुडलाचन्दन निवासी मानसिंह मीना और हथडोली निवासी मानसिंह नै अपने साथियो के साथ मिलकर पुर्व सरपंच भैरूलाल मीना के हाथ से डीडी और ओर फोर्म छिनकर लै गये जिसकी एफ आई आर भैरूलाल मीना द्वारा बौली थाने मे दिनांक 08/10/2020 को ही दर्ज करवा दी गयी थी । लैकिन तीन महिनै मे भी बौली पुलिस प्रसाशन द्वारा ना डीडी बरामद की गयी और ना ही नामजद लोगो के खिलाफ कोई कार्यवाही की गयी है। हमने इस मुददे को पुर्व मे भी उठाया था और सभी निविदाताओ कै दबाव के चलतै आखिर तीन महिने बाद 18/12/2020 को निविदा प्रक्रिया को आगे बढाया गया लैकिन भष्टाचार और मिलिभगत के चलतै और अपने चहितो को टेंडर दैनै की लालसा के चलतै पंचायत समिति बौली मे कार्यरत विकास अधिकारी महेश मीना एईन हेमराज मीना लैखाधिकारी मुरारीलाल मीना नै अपने चहितो की फर्म के अलावा सभी फर्म को कुछ ना कुछ कमी दिखाकर रिजैक्ट कर दिया ओर ऐसी फर्म के नाम सै टेंडर करवा दिये जिनके पास कोई दस्तावैज ही नही है और उन फर्म के नाम से फर्जी तरीके से दस्तावैज बनाकर टेंडर डालै गये है। ग्राम पंचायत पीपलवाडा मे पांच फर्म कै द्वारा निविदा डाली गयी थी जिसमे से शिवात्मिका इन्फ्रास्ट्रक्चर नामक फर्म तो बी क्लास मे रजिस्टर है उसको कैवल इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योकी उसने ये लिखकर नही दिया की मे सामग्री के साथ किराये पर साधन भी उपलब्ध करवा दूंगा। जबकी 2013 की निविदा नियमावली मे यह कही भी लिखा हुआ नही है की सामग्री सप्लाई करने वाली फर्म को साधन भी उपलब्ध करवानै है। बाकी चार फर्म मे से भी तीन को ऐसे ही आरोप लगाकर रिजैक्ट कर दिया गया ओर सविता कन्स्ट्रक्शन के नाम पर टेंडर खोला गया है जबकी इस फर्म का रजिस्ट्रेशन ही 24/01/2019 का है। बोली पंचायत समिति द्वारा निकालै गये निविदा प्रपत्र के अनुसार दो साल पुरानी फर्म ही टेंडर प्रक्रिया मे शामिल हो सकती थी और उसकै पास दो साल की आई टी आर हौनी चाहिए थी लेकिन सविता कंस्ट्रक्शन के पास ना दो साल की आईटी आर है ना बैलैन्ससीट उसके बावजूद टेंडर सविता कंस्ट्रक्शन को दै दिया गया। ऐसा ही ग्राम पंचायत बागडोली मे हुआ है बल्की वहा तो और भी उच्च स्तर का कारनामा इन अधिकारीयो और ग्राम पंचायत सरपंच गम्भीरमल और जिस फर्म के टेंडर खोला गया है उसका प्रोपराइटर मानसिंह मीना नै मिलकर किया है। बागडोली पंचायत मे कुल पांच फर्म ने निविदा डाली गयी थी उसमे से चार को केवल इसलिए रिजैक्ट कर दिया गया ताकी मानसिंह मीना के टेंडर खोला जा सके। जबकी मानसिंह मीना कांटेक्टर नाम फर्म जिसका जीएसटी रजिस्ट्रेशन नम्बर 08BRCPM1535L2ZN है जिसकी रजिस्ट्रेशन होनै के बाद एक भी बार जी एस टी रिटर्न या आई टी आर रिटर्न नही भरी गयी है । रिटर्न नही भरने के कारण इस फर्म का जी एस टी रजिस्ट्रेशन केन्सिल हो चुका है। टेंडर भरने के लिए इस फर्म के प्रोपराइटर गुडलाचन्दन निवासी मानसिंह मीना और बागडोली सरपंच गमभीरमल ने जालसाजी करके फर्जी दस्तावैज तैयार करवाये और पैसो का लालच दैकर और राजनैतिक दबाव कै चलतै ग्राम पंचायत बागडोली का टेंडर एक ऐसी फर्म के नाम करवा लिया जो अस्तित्व मे ही नही है। जबकी अनुराग बिल्डर्स को बागडोली पंचायत मे रिजैक्ट कर दिया और अन्य पंचायतो के टेंडर अनुराग बिल्डर्स को दै दिये जो इनके भष्टाचार मे लिप्त होनै का प्रमाण है। हमने पहलै भी कही बार पंचायत समिति बौली मे चल रहै भष्टाचार के खैल को उजागर किया है और अब नरेगा टेंडर प्रक्रिया मे की गयी इस भयानक धांधली से इन अधिकारियों ओर कर्मचारियों का भष्टाचारी चैहरा सबके सामने आ गया है। पुर्व हथडोली सरपंच भैरूलाल मीना ने शिवात्मिका इन्फ्रास्ट्रक्चर कै प्रतिनिधि के तोर हमे अवगत करवाया की पंचायत समिति बौली मे जितना भष्टाचार चल रहा है उतना ओर कही नही है। राजनेता अपनी मर्जी करने मे लग हुए। फर्जी ओर भष्ट लोग को पनाह दैनै का काम किया जा रहा है। बौली मै भष्टाचारियों ,दलालो, खनन माफियाओं का बोलबाला है।और ये यहा के स्थानिय जन प्रतिनिधियो की दैन है ओर ये आम जनता के लिए बहुत ही दूखद है। आगामी समय मे हम हर भष्टाचारी को बैनकाब करेगें ओर लोगो की आवाज को बुलंद करने का प्रयास करेगे। ओर पंचायत समिति बौली के अधिकारियों से अपील करेगे की ऐसे फर्जी फर्म रखने वालै मानसिंह मीना जैसे लोगो को ब्लैक लिस्ट करे और इनकै खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाकर कठोर कानूनी कार्यवाही करै ताकी भविष्य मे दूबारा इस तरह की जालसाजी करने की कोई हिम्मत ना करे।