पहलें दिन 200 चिकित्साकर्मियों को लगेगी,20 बूथ बने- गंगापुर सिटी

खुशखबरी: प्रथम चरण में 1650 कर्मचारियों को लगेगी कोरोना वैक्सीन 16 को लगेगी वैक्सीन,

पहलें दिन 200 चिकित्साकर्मियों को लगेगी,20 बूथ बने- गंगापुर सिटी
सबसे बड़ी राहत की खबर है कि वैसीननेशन शुरु होने के इंतजार की घडिय़ां समाप्त होने जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन 16 जनवरी से लगना शुरु हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद गंगापुर सिटी में भी वैक्सीन लगाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए 20 बूथ बनाए गए है। लेकिन 16 जनवरी को पहले दिन दो बूथ जिसमें गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय और उदेई मोड डिस्पेशरी में 100 -100 सरकारी डॉक्टरों एवं निजी चिकित्सक,आंगनबाड़ी आदि के वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। जबकि 1650 कर्मचारियों का पंजीयन किया जा चुका है। बता दें, गंगापुर सिटी में 28 मार्च 2020 को गंगापुर सिटी सालोदा मोड व बसुधरा कॉलोनी पर पहले तीन कोरोना मरीज सामने आया था। इसके बाद अब तक एक हजार से अधिक मरीज कोरोन पॉजिटिव आए थे। इनमें से 16 मौते हो चुकी है। यानी 9 माह तक कोरोना संक्रमण से संघर्ष; के बाद वैक्सीन मिली है।
एक दर्जन चिकित्सालयों को बनाया बूथ केन्द्र
ब्लाक सीएमएचओ डॉ. बत्ती लाल मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी सहित ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व निजी अस्पतालों को बूथ बनाया गया है। इन बूथों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिन अस्पतालों का चयन किया गया है इनमें राजकीय सामान्य चिकित्सालय, उदेई मोड स्थित डिस्पेशरी, हिगोटिया डिस्पेशरी,पीलोदा, वजीरपुर के सरकारी अस्पताल,निजी हॉस्पीटलों में रिया हॉस्पीटल, बर्धमान अस्पताल, सीपी हॉस्पीटल, आरजेएम हॉस्पीटल, मित्तल हॉस्पीटल, एसके हॉस्पीटल, जैन नसिँग हॉस्पीटल, शास्त्री नर्सिग हॉस्पीटल, कमला हॉस्पीटल केन्द्रों पर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए है। साइट्स पर वेटिंग रूम, वैक्सीनेशन रूम, मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई।वैक्सीनेशन के दौरान इस बात का खासा ध्यान रखा जाएगा कि भीड़भाड़ नहीं हो, ताकि कोरोना का खतरा नहीं रहे। वैक्सीनेशन के लिए
20 बूथ पर 100 कर्मचारी तैनात होंगे:
वैक्सीनेशन के लिए 20 बूथ पर 100 कर्मचारी तैनात होंगे वैसे प्रत्येक साइट्स पर एक दिन में 30 और अधिकतम 100 जनों को ही वैक्सीन लगेगी। इसके लिए अलग-अलग रहेगा। वैक्सीनेशन की सार जानकारी संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर आएगी। इसके लिए पहले ही सभी हेल्थ केयर वर्कर्स का डाटा बेस तैयार  कर लिया गया है। इनमें टीमों को रिजर्व में भी रखा जाएगा, ताकि व्यवस्थाएं बनी रहे।
ड्राई रन तहत 25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का लग चुका टीका:
6 जनवरी को हिगोट्या के स्वास्थ्य केन्द्र पर ड्राई रन किया गया। इस दौरान  चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कैलाश सोनी, ब्लॉक सीएमएचओ गंगापुर सिटी डॉ बत्ती लाल मीणा, विश्व स्वास्थ्य संगठन से आए एसएमओ डॉ राजेश जैन, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ भरत कुमार गोयल की मौजूदगी ने 25 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। इस टीका का निरीक्षण जिला कलेक्टर कर चुके है। जों कमी थी उन्हें दुरस्त कर लिया गया है। वैक्सीन सेंटर पर बनाए कक्ष, वैक्सीन लगाने के तुरंत बाद डेटा होगा ऑनलाइन वैक्सीनेशन के दौरान सबसे खस बात यह होगी कि वैक्सीनेशन पोइंट पर एईएफआई किट यानी कि वैक्सीन  का साइड इफेक्ट नजर आने पर इसे दूर करने की दवाएं भी मौजूद रहेगी। प्रत्येक वेक्सीनेशन केन्द्र पर वैक्सीन के उपरांत लाभार्थी को 30 मिनट तक पर्यवेक्षण रूम में रोकर साइड इफेक्ट की जांच की जाएगी। साइड इफेक्ट नजर आते ही एईएफआई किट का इस्तेमाल कर इसे दूर किया जाएगा।
इनका कहना
16 जनवरी को पहले दिन 200 स्वास्थ्यकर्मीयों के कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। जिसमें गंगापुर सिटी के सामान्य चिकित्सालय व उदेई मोड डिस्पेन्सरी पर लगाया जाएगा। हालांकि 1650 का पंजीयन हो चुका है। 20 बूथ बनाए गए है। जिनमें 14 सरकारी अस्पताल व निजी अस्पताल शामिूल किए गए है।
डॉ. बत्ती लाल मीना,ब्लाक सीएमएचओ गंगापुर सिटी।