अठारह गांव जाट समाज की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा-वजीरपुर

अठारह गांव जाट समाज की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा
महेन्द्र शर्मा

वजीरपुर, कस्बे के जाट छात्रावास वजीरपुर में अठारह गांव की बैठक का आयोजन रविवार को अठारह गाँव की अध्यक्ष तेजसिंह जाट की अध्यक्षता में नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें समाज की नवीन कार्यकारिणी सर्वसम्मति से चुनी गई। अठारह गांव जाट समाज के पूर्व महामंत्री रामसिंह जाट ने बताया कि रविवार को जाट छात्रावास में अठारह गाँव जाट समाज की कार्यकारिणी बनाने व सामाजिक चर्चा को लेकर बैठक हुई। जिसमें सर्व सम्मति से तेजसिंह जाट श्यारौली अठारह गांव जाट समाज की कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूरज मल जाट बड़ौदा, विजेंद्र सिंह दरमोली, उपाध्यक्ष वृजमोहन सिंह वर्रिया वाले, कोषाध्यक्ष भगवान सिंह मोहनपुर, महासचिव ओमप्रकाश कुसांय, सचिव देवेन्द्र सिंह डफलपुर व नरेन्द्र सिंह गंगापुरसिटी, प्रवक्ता गुमान सिंह चौधरी, तथा संरक्षक रामस्वरूप सुखाड़िया को नव निर्वाचित किया गया।। वही जाट समाज की पुरानी कार्यकारिणी को नवीन कार्यकारिणी ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वही समाज में हिसाब किताब को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर अठारह गाँव जाट समाज के खुशीराम, राकेश सिंह जाट, दामोदर पटेल, अवतार सिंह, देवीसिंह पहलवान, महाराज सिंह, कैलाश जाट, शिवसिंह, विजय सिंह, गोविन्द, धीरसिंह , शेरसिंह सुखाड़िया, भगवान सिंह वजीरपुर और धारा सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
बैठक में विधायक का स्वागत दस लाख की घोषणा की
अठारह गाँव जाट समाज की बैठक में गंगापुरसिटी विधायक रामकेश मीणा ने शिरकत करते हुए दिल्ली में हो रहे किसान आन्दोलन के बारे कहते हुए जाट समाज के छात्रावास के विकास के लिए अपने कोटे से दस लाख रुपये देने की घोषणा की। समाज के लोगों ने विधायक का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें :   रेडीमेड वस्त्र व्यापार संघ का नव वर्ष मिलन समारोह 11 जनवरी को-गंगापुर सिटी

देखें वीडियो