दुलारी देवी को शिविर में मिला पालनहार एवं विधवा पेंशन का लाभ

दुलारी देवी को शिविर में मिला पालनहार एवं विधवा पेंशन का लाभ
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। दुलारी देवी पत्नी कमलेश बैरवा निवासी मेई कलां के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान राहत देने वाला रहा। दुलारी देवी के पति का निधन कुछ साल पूर्व हो गया था। दुलारी देवी के 2 बच्चे है। दुलारी देवी की आर्थिक स्थिति सही नही थी, जिससे दुलारी देवी को घर परिवार चलाने में समस्या का सामना करना पड रहा था और बच्चे की देखभाल सहीं तरह से नहीं कर पा रहीं थी।
दुलारी देवी ने अपनी स्थिति के बारे में पंचायत समिति खण्डार के मेई कलां में आयोजित प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में शिविर प्रभारी को अवगत कराया। शिविर प्रभारी ने तुरंत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को निर्देश देकर कैम्प में दुलारी से पालनहार के लिए आवेदन करवाया व कैम्प के दौरान आवेदन स्वीकृत किया गया तथा कैम्प में तत्काल पालनहार योजना का लाभ दिया गया। इसी के साथ ही दुलारी देवी की विधवा पेंशन भी चालू की गयी। अब पालनहार योजना के तहत सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की ओर से दुलारी को प्रतिमाह कुल 2 हजार रूपये की राशि प्राप्त होगी और विधवा पंेशन के रूप में 500 रूपये प्रतिमाह भी प्राप्त होगंे। इस राशि से दुलारी देवी के परिवार को आर्थिक संबल मिलेगा और वह बच्चों की देखवाल सहीं तरह से कर पायेगी। दुलारी देवी यह सहायता पाकर बहुत प्रसन्न हुई एवं उसका चेहरा खिल गया। उसने ’’प्रशासन गांवों संग अभियान’’ की प्रशंसा की और बताया कि ’आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हॅू।