विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बच्चों को दी कानूनी जानकारी

विधिक सेवा दिवस के अवसर पर बच्चों को दी कानूनी जानकारी
सवाई माधोपुर, 9 नवंबर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में मंगलवार को विधिक सेवा दिवस के अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
पैनल अधिवक्ता अभय कुमार गुप्ता ने शिविर में विधिक सेवा दिवस के संबध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष 09 नवम्बर को विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। उन्होंने मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं अन्य विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि नालसा एवं रालसा के निर्देशानुसार जिले में 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक चल रहे पेन इण्डिया अवेयरनेस अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में पैनल अधिवक्तागण, पैरालीगल वॉलेन्टियर्स द्वारा गांव-गंाव, ढाणी-ढाणी विधिक सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रभा सोनी सहित स्टाफ सहित अन्य लोग उपस्थित थे।