तलाकशुदा महिला को शिविर में परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर दिलवाया सरकारी सुविधाओ का लाभ

तलाकशुदा महिला को शिविर में परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी कर दिलवाया सरकारी सुविधाओ का लाभ
सवाईमाधोपुर, 10 नवम्बर। निशा मेघवाल पुत्री श्रवण राम मेघवाल मीना निवासी फलौदी टोडरा का सन 2018. में तलाक हो गया था लेकिन परित्यक्ता प्रमाणपत्र नहीं बनने से पेंशन, पालनहार, श्रमिक कल्याण योजना आदि कई लाभों से वंचित थी। यह प्रमाण पत्र बनवाने के लिये वह काफी समय से प्रयास कर रही थी लेकिन सफल नहीं हो पा रही थी लेकिन बुधवार को टोडरा में प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर में आवेदन करने के 30 मिनट के भीतर ही उसे परित्यकता प्रमाण पत्र मिल गया। अब उसे पेंशन और पालनहार का भी लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।
निशा ने परित्यक्ता प्रमाण पत्र बनवाने के लिये शिविर प्रभारी तथा सवाई माधोपुर एसडीएम को परिवाद दिया। योजना एवं श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। एसडीएम ने प्रार्थना पत्र की तहसीलदार, संरपच, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी से जाँच करवायी तो निशा का प्रकरण सही पाया गया। इस पर एसडीएम ने तुरन्त प्रार्थीया का परित्यक्ता प्रमाण पत्र जारी किया तथा मौके पर ही उसे प्रमाण पत्र की प्रति दी गई। निशा ने कहा इस शिविर में आज मेरा ही काम नहीं हुआ, मेरे जैसे सैंकडों लोगों को तत्काल राहत मिली है। मुझे अब पेंशन मिलेगी, मेरे बच्चे को पालनहार योजना का लाभ भी मिल पायेगा। इसके साथ ही श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।