खेड़ली सरपंच के निर्वाचन को चुनौती-बामनवास

खेड़ली सरपंच के निर्वाचन को चुनौती
बामनवास 10 जनवरी। ग्राम पंचायत खेड़ली में हुए पंचायत चुनाव में निर्वाचित सरपंच नमोनारायण गुर्जर के निर्वाचन को चुनौती देते हुए सरपंच पद के पराजित प्रत्याशी शंभू दयाल गुर्जर ने न्यायालय जिला न्यायाधीश में एक याचिका दायर की है।
याचिका में शंभूदयाल ने बताया कि पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी तरीके से अन्य ग्राम पंचायतों में मतदाताओ के नाम होने के बाद भी इन मतदाताओं के द्वारा खेड़ली ग्राम पंचायत में मतदान किया गया। जबकि 37 मतदाताओं के नाम साक्ष्य के तौर पर उल्लेख किए गए हैं। जिनके नाम ग्राम पंचायत खेड़ली और उपखंड बामनवास की कई पंचायतों में, नगर परिषद गंगापुर सिटी, पिपलाई, डाबर, रिवाली ग्राम पंचायतों की मतदाता सूची में भी अंकित है। इन मतदाताओं के द्वारा दोनों ही स्थानों पर मतदान किया गया।
याचिका में आरोप लगाया गया है कि निर्वाचित सरपंच प्रत्याशी द्वारा जानबूझकर मतदाता सूची में अनुचित तरीके से अपने जानकार एवं व्यवहारिक लोगों के नाम जुड़वाए गए हैं। जबकि उनको मात्र 13 वोट से ही हारना पड़ा।
शंभू दयाल गुर्जर ने याचिका में बताया कि इस संबंध में संबंधित उप जिला कलेक्टर को लिखित रूप में प्रार्थना पत्र भी दे चुके हैं। लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है।