10 माह से कर रही थी प्रयास, 1 घंटे में ही रोशिना को मिल गयी मातृ वंदन योजना की 5 हजार रूपये की लाभ राशि

10 माह से कर रही थी प्रयास, 1 घंटे में ही रोशिना को मिल गयी मातृ वंदन योजना की 5 हजार रूपये की लाभ राशि
सवाईमाधोपुर, 10 नवम्बर। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बुधवार को गंगापुर सिटी के खूटला सलोना में आयोजित कैम्प रोशिना पत्नी लखन लाल बैरवा के लिये काफी फायदेमंद साबित हुआ। गर्भवती महिला को प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना में मौद्रिक लाभ भी मिलता है लेकिन पिछले 10 माह से विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने के बावजूद उसके बैंक खाते में योजना की लाभ राशि जमा नहीं हुई। शिविर में उसने इस बाबत कैंप प्रभारी और एसडीएम को बताया तो 1 घंटे में ही उसकी लाभ राशि बैंक खाते में ट्रांसफर करवाने के लिये प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई।
रोशिना ने अपनी समस्या सुनाई तो एसडीएम ने आवेदन की जांच महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, गंगापुर सिटी से जॉंच करवाई, जॉंच में शिकायत सही मिली लेकिन पाया गया कि प्रार्थियां के ममता कार्ड पर पीसीटीएस नम्बर नही होने के कारण यह दिक्कत आ रही है। इस पर तत्काल ऑनलाइन आवेदन पूर्ति करवाकर प्रार्थियां को पीसीटीएस नम्बर अलॉट करवाने के साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना के तहत 5 हजार रूपये की राशि की ऑनलाइन स्वीकृति जारी की गई। यह राशि बुधवार या गुरूवार को प्रार्थिया के बैंक खाते में आ जायेगी। रोशिना ने बताया कि पहले किसी अधिकारी ने मुझे ममता कार्ड के पीसीटीएस सम्बंधी समस्या की जानकारी नहीं दी लेकिन आज एसडीएम साहब ने खुद मेरी समस्या का समाधान करवाया। रोशिन ने कहा आज मेरा वह काम आधा घंटे में ही हो गया जिसके लिये 10 महीने से परेशान हो रही थी। सरकार एवं प्रशासन का आभार।