क्रिकेट प्रतियोगिता-गंगापुर सिटी

क्रिकेट प्रतियोगिता

गंगापुर सिटी मुख्यालय के समीपवर्ती गांव नबियां के बाढ़ में यंग स्टार क्रिकेट क्लब के द्रारा सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू…
यंग स्टार क्रिकेट क्लब द्रारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घटान कार्यक्रम सोमवार को सुबह 11 बजे सम्पन्न हुआ।
उद्घटान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाढ़ कलां सरपंच मगन बैरवा,कांकर रेती सरपंच मुरारी बैरवा एवं नवनिर्वाचित पार्षद भवानी सिंह गुर्जर मानपुर,कार्यक्रम की अध्यक्षता शाकिर अली ने की,विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी मनोज कुनकटा,धीरज ब्रह्मबाद मंचासीन रहें।
सभी अतिथियों का गांव के पंच पटेलों एवं आयोजनकर्ता समिति ने माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।इसके पश्चात अतिथियों ने मैदान में जाकर फीता काटकर एवं बल्ले से गेंद खेलकर विधिवत क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।और साथ ही प्रतियोगिता में भाग ले रही टीमो के खिलाड़ियों से परिचय कर हौसला अफजाई की।
नवनिर्वाचित पार्षद भवानी सिंह गुर्जर मानपुर ने कहा कि कहा कि छोटे स्तर पर इस प्रकार के आयोजनो से ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा उभरकर सामने आती है, ग्रामीण क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभा को आगे आने का एक रास्ता मिलता हैं, इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए जिससे खेलों के माध्यम से शाररिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता हैं।
भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं समाजसेवी मनोज कुनकटा ने कहा कि जितने वाली टीम को अतिउत्साही नही होना चाहिए ओर हारने वाली टीम को निराश नही होना चाहिए खेल में हार ओर जीत चलती रहती है आज जीते है तो कल हार भी सकते हैं ओर आज हारे हैं तो कल जीत भी सकते हैं खेलो के माध्यम से शारिरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है ओर ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता हैं।
शाकिर अली ने कहा कि खेलों के साथ साथ हमे शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहिए।साथ ही उन्होंने आयोजन की सराहना की ओर कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से आपसी भाईचारे एवं सभी का मिलना जुलना होता हैं।
इस दौरान विजय जलोखरा,लालू खाँ,अकरम अली,मुरारी,रमीज,अलताफ,आरिफ, फरीद,पुष्पेंद्र, विशाल सहित अनेक ग्रामीण एवं क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।